Israel Airstrike | इजराइल का सीरिया पर ताबड़तोड़ एयरस्ट्राइक, 3 सैनिकों की मौत और 7 घायल, जानें वजह

schol-ad-1

israel-attack

Pic: Social Media

नई दिल्ली. सीरिया (Syria) से आ रही बड़ी खबर के अनुसार, यहां की राजधानी दमिश्क में इजराइल (Israel) ने अब मिसाइल से हमला (Missile Attack) किया है। इस हमले में 3 सीरियाई सैनिकों की मौत हो चुकी है, जबकि 7 सैनिक घायल हो गए हैं। 

इस बाबत अब सीरिया के रक्षा मंत्रालय ने भी इसकी जानकारी दी है। घटना बाबत सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स वॉर मॉनिटर ने बताया कि इस हमले में 3 अन्य लोग मारे गए और कुल 10 लोग घायल हुए हैं।

गौरतलब है कि बीते फरवरी को भी इजराइल की ओर से दमिश्क साउथ पर हमला किया गया था। तब इस घटना पर सीरिया स्टेट मीडिया के मुताबिक, इस भयंकर हमले में मटीरियल का काफी नुकसान पहुंचा था। बता दें कि फरवरी में इजराइल द्वारा सीरिया पर यह दूसरी एयर स्ट्राइक था।

यह है दोनों देश के बीच विवाद की वजह

दरअसल इजराइल और सीरिया के बीच विवाद काफी पुराना है। इसके पीछे मुख्य कारणगोलान हाइट्स इलाका है। यह एरिया कभी सीरिया का हुआ करता था। लेकिन फिर 1967 में अरब देशों के साथ हुए युद्ध के बाद इजराइल ने इस जगह पर अपना कब्जा जमा लिया था। अब मौजूदा समय में इजराइल इस जगह पर करीब 317 मिलियन डॉलर यानी करीब 23 अरब 75 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च कर चूका है। इसी के चलते ही दोनों देशों के बीच आज भी भयंकर टकराहट है।

Views Today: 2

Total Views: 62

Leave a Reply

error: Content is protected !!