Mario Darghi Resigns | इटली: गठबंधन में दरार के चलते PM मारियो द्राघी ने दिया इस्तीफा, हो सकते हैं अक्टूबर में नए चुनाव

schol-ad-1

mario

Pic: New York Times

नई दिल्ली/रोम. इटली (Italy) से आ रही बड़ी खबर के अनुसार, यहां गठबंधन का समर्थन खोने के बाद इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्राघी (Mario Draghi) ने आज यानी गुरुवार को इस्तीफा दे दिया है। गौरतलब है कि, बीते हफ्ते भी उन्होंने कुर्सी छोड़ने की भी पेशकश की थी। उस वक्त राष्ट्रपति सर्जियो माटारेला ने इसे अपनी तरफ से ठुकरा दिया था। 

दरअसल मारियो इटली में गठबंधन सरकार चला रहे थे। वहीं बीते दो महीने से सहयोगी पार्टियों ने द्राघी के कई फैसलों पर बड़े सवाल उठाए थे। ज्यादातर उनके लिए गए  फैसले कमजोर होती इकोनॉमी को उबारने के लिए सख्त कदम के तौर पर थे।

इस इस्तीफे के बाद अब इटली में नए चुनाव भी होंगे। वहीं एक अन्य मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इटली के राष्टपति माटारेला आगामी अक्टूबर में चुनाव का ऐलान कर सकते हैं। हालाँकि चुनाव के पहले तक मारियो द्राघी बतौर केयरटेकर PM पद पर आसीन रहेंगे।

Views Today: 4

Total Views: 64

Leave a Reply

error: Content is protected !!