Jew In Mecca | चुपके से मक्का पहुंचा यहूदी पत्रकार, मुस्लिम जगत में मचा बवाल

schol-ad-1

चुपके से मक्का पहुंचा यहूदी पत्रकार, मुस्लिम जगत में मचा बवाल

नई दिल्ली: इजरायल (Israel) के एक पत्रकार ने चोरी-छिपे मक्का (Mecca) पहुंचकर वहां से रिपोर्टिंग की है। जिसके बाद दुनियाभर में हंगामा मच गया है। इसी हंगामे के बाद इजरायल सरकार के एक मंत्री का बयान सामने आया है। जिसमें इजरायल के क्षेत्रीय सहयोग मंत्री इसावी फ्रेज ने एक यहूदी इजरायली पत्रकार (Jewish Israeli journalist In Mecca) के मक्का घूमने की टीवी रिपोर्टिंग को बेवकूफाना बताया है। 

इसावी फ्रेज ने कहा, मुझे खेद है कि यह एक बेवकूफाना हरकत थी और इसमें गर्व महसूस करने जैसा कुछ नहीं है। टीवी रेटिंग्स के लिए इस रिपोर्ट को किया गया। इस रिपोर्टिंग से सिर्फ सऊदी अरब, इजरायल के रिश्तों को सामान्य करने के प्रयासों की संभावना को ही नुकसान पहुंचेगा।

फ्रेज ने आगे कहा, ‘यह मुस्लिमों का पवित्र स्थान है। ऐसे में रिपोर्टिंग के लिए वहां जाने का क्या मतलब था? आपको वहां से रिपोर्टिंग करनी थी तो किसी मुस्लिम पत्रकार को भेज देते। क्योंकि, अब इस घटना से हुआ नुकसान बहुत ज़्यादा है। 

बता दें कि इजरायल के चैनल 13 ने सोमवार को पत्रकार गिल तमारी के सऊदी अरब के शहर मक्का घूमने की एक रिपोर्ट शेयर की थी। इसके बाद से लोग काफी भड़क गए हैं। हालांकि, विवाद बढ़ने के बाद ही टीवी चैनल और पत्रकार ने इसके लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांग भी ली थी। 

यह भी पढ़ें

यहूदी पत्रकार गिल की 10 मिनट की इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म को मक्का के कई हिस्सों में शूट किया गया था। इस दौरान पत्रकार ने मक्का की ग्रैंड मस्जिद का भी दौरा किया और बाद में वह माउंट अराफात भी पहुंचे। इस डॉक्यूमेंट्री के लिए पत्रकार ने हिब्रू भाषा में रिपोर्टिंग की। साथ ही उन्होंने कई जहां पर अंग्रेजी भाषा का भी यूज़ किया, ताकि यह जाहिर नहीं हो कि वह इजरायली हैं। 

ज्ञात हो कि, यह घटना ऐसे समय में हुई, जब जो बाइडेन मिडिल ईस्ट के पहले दौरे पर पहुंचे थे। उन्होंने अपने इस दौरे में इजरायल और सऊदी अरब भी गए। बाइडेन के दौरे की कवरेज के लिए इजरायली पत्रकार सऊदी अरब पहुंचे थे, लेकिन फिर वह चोरी-छिपे मक्का चले गए थे। 

Views Today: 2

Total Views: 80

Leave a Reply

error: Content is protected !!