Raid | कांग्रेस विधायक संजय शर्मा से जुड़े कई ठिकानों पर आयकर विभाग ने की छापेमारी

schol-ad-1

कांग्रेस विधायक संजय शर्मा से जुड़े कई ठिकानों पर आयकर विभाग ने की छापेमारी

नई दिल्ली: एक बड़ी खबर के अनुसार कांग्रेस विधायक संजय शर्मा (MLA Sanjay Sharma) से जुड़े परिसरों में गुरुवार को 4 जुलाई की सुबह आयकर (Income Tax Department) की टीम के छापा मारे जाने की खबर आई है। आयकर विभाग की यह तलाशी जबलपुर, मुंबई, नरसिंहपुर, कटनी में जारी है। बता दें कि, 3 राज्यों में फैले लगभग 44 परिसरों में तलाशी अभियान चलाया गया है। यह जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई को सूत्रों ने दी है। खबरों के मुताबिक यह छापेमारी टैक्स चोरी के सम्बन्ध में की जा रही है। आयकर विभाग इससे जुड़े सभी दस्तावेज खंगाल रही है। 

सूत्रों के मुताबिक, यह छापेमारी विधायक शर्मा से जुड़े चीनी मिल, आवास व अन्य परिसरों की तलाशी चल रही है। पता हो कि, संजय शर्मा पूर्व भाजपा विधायक हैं। जो कथित तौर पर मप्र में शराब और रेत कारोबारी हैं। विभाग को तलाशी अभियान के दौरान, दस्तावेजों और डिजिटल डेटा के रूप में पर्याप्त आपत्तिजनक सबूत मिले हैं जो जब्त किए गए हैं। 

यह कार्रवाई प्रमुख रूप से जबलपुर, नरसिंहपुर, कटनी के अलावा विधायक से जुड़े अन्य ठिकानों पर भी की जा रही है।  सभी जगह गुरुवार सुबह 6:00 बजे से ही आयकर अधिकारियों की टीम छापेमारी कर रही है। वहीं, आयकर विभाग द्वारा उनसे जुड़े सभी गोदाम और कार्यालयों को सील कर दिया गया है। वहीं, मौके से मिले कंप्यूटर, फाइल, रसीद और बैंक की डिटेल को जब्त कर लिए गए है। जबकि, कर्मचारियों के मोबाइल भी जब्त कर लिए गए हैं। 

तीन बार विधायक रह चुके है शर्मा 

उल्लेखनीय है कि, संजय शर्मा तीन बार विधायक रह चुके हैं ,उन्होंने 2018 विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किया था। 

Views Today: 2

Total Views: 52

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!