Justin Bieber India Tour | भारत में जल्द ही परफॉर्म करते दिखेंगे पॉप सिंगर जस्टिन बीबर, जानिए कितने का मिलेगा टिकट

schol-ad-1

भारत में जल्द ही परफॉर्म करते दिखेंगे पॉप सिंगर जस्टिन बीबर, जानिए कितने का मिलेगा टिकट

मुंबई: पॉपुलर मशहूर पॉप सिंगर जस्टिन बीबर (Justin Bieber) ने कुछ दिनों पहले अपने फैंस को ‘रामसे हंट सिंड्रोम’ (Ramsay Hunt Syndrome) के बारे में जानकारी दी थी। बीमारी के दौरान जस्टिन ने अपने कई शो रद्द कर दिए थे। अब उनका ‘जस्टिस वर्ल्ड टूर’ (Justice World Tour) फिर से शुरू होने जा रहा है। इसमें बाकी देश की तरह जस्टिन बीबर अपनी टीम के साथ भारत में भी आएंगे। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जस्टिन 31 जुलाई को इटली के लुक्का समर फेस्टिवल से अपना ‘जस्टिस वर्ल्ड टूर’ शुरू करेंगे। इसके बाद वह भारत और एशिया, दक्षिण अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका, मध्य पूर्व, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की यात्रा करेंगे। इस वर्ल्ड टूर को करने के बाद जस्टिन 2023 में यूरोप लौट आएंगे।

यह भी पढ़ें

1.3 मिलियन टिकट बुक हो चुके हैं

जस्टिन के इस म्यूजिक कॉन्सर्ट के लिए अब तक 13 लाख से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं। जस्टिन 30 से ज्यादा देशों में लाइव कॉन्सर्ट करेंगे। जस्टिन का लाइव शो 18 अक्टूबर को नई दिल्ली में होगा। यह लाइव कॉन्सर्ट दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होगा। इस कॉन्सर्ट की टिकट की कीमत 4 हजार से शुरू होगी। जस्टिन के फैंस बुक माई शो इंडिया ऐप के माध्यम से जस्टिन के लाइव कॉन्सर्ट के लिए टिकट खरीद सकते हैं।

Views Today: 2

Total Views: 68

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!