Bus Falls in Narmada River | नर्मदा नदी में गिरी बस, अब तक मिले 13 लोगों के शव

schol-ad-1

madhya-pradesh-bus-falls-in-narmada-river-in-dhar

इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार जिले के खलघाट में सोमवार को एक यात्री बस पुल की रेलिंग तोड़कर नर्मदा नदी में गिर गई। इस हादसे में अब तक 13 लोगों की जान जाने की खबर है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिक जानकारी प्रेक्षित है। 

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि, अब तक बस में सवार 15 यात्रियों का सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। घटना स्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। वहीं, बता दें की 22 से 27 लोग अभी लापता है। 

अधिकारियों ने बताया कि इंदौर से महाराष्ट्र की ओर जा रही यात्री बस खलघाट में नर्मदा पर बने पुल से गुजरते वक्त अनियंत्रित हुई और रेलिंग तोड़कर 25 फीट नीचे नदी में जा गिरी। 

यह भी पढ़ें

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या तीन (आगरा-मुंबई रोड) का यह पुल धार और खरगोन जिले की सीमा पर स्थित है। अधिकारियों ने बताया कि बस हादसे की सूचना मिलते ही इंदौर संभाग के आयुक्त (राजस्व) पवन कुमार शर्मा ने दोनों जिलों के जिलाधिकारियों को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। 

Views Today: 4

Total Views: 42

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!