नई दिल्ली. अफगानिस्तान (Afghanistan) से आ रही बड़ी खबर के अनुसार, यहां आज यानी मंगलवार सुबह 06:40 बजे भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं। वहीं नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी के अनुसार, इस भूकंप की तीव्रता 4।.7 दर्ज की गई।
बताया जा रहा है कि, इसका केंद्र काबुल से 170 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किया गया है। फिलहाल, इस घटना में अब तक किसी के हताहत होने की कोई भी सूचना नहीं मिली है।
गौरतलब है कि, बीते 22 जून को भी अफगानिस्तान में एक भूकंप आया था। तब इसकी तीव्रता 6.1 मापी गयी थी। तब यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के खोस्त शहर से करीब 44 किलोमीटर दूर था और 51 किलोमीटर की गहराई में था।
बता दें कि ये भूकंप इतना तेज था कि पड़ोसी देश पाकिस्तान के लाहौर, मुल्तान, क्वेटा में भी लोगों को झटके महसूस हुए थे। इसके अलावा भारत में भी झटके महसूस किए गए थे।
Views Today: 2
Total Views: 52