खिरकिया में भाजपा का परचम

schol-ad-1

खिरकिया में भाजपा का परचम
अब तक 7 वार्डों में जीती, एक में निर्दलीय
खिरकिया। नगर परिषद खिरकिया के चुनाव में भाजपा ने अपना परचम लहरा दिया है। अब तक आए ९ वार्डों के परिणामों में ७ पर भाजपा ने कब्जा जमा लिया है। जिसमें वार्ड क्रं. १ से फूलवती उईके, वार्ड क्रं. ४ से नेहा दुआ, वार्ड क्रं. ६ से सोनम सोनी, वार्ड क्रं. ७ से लक्ष्मी यादव, वार्ड क्रं. ८ से इंद्रजीत कौर, वार्ड क्रं. १० से नितिन गुप्ता और वार्ड क्रं. ११ से विजयंत गौर विजयी हुए है। कांग्रेस को अभी मात्र १ सफलता प्राप्त हुई है। वार्ड क्रं. २ से वंदना इरलावत ने जीत हासिल की है। वहीं भाजपा से बागी होकर चुनाव लडऩे वाली पुष्पा अनिल जैन ने भाजपा की हर्षिता विनय राजपूत को चुनाव में हारा दिया है।

Views Today: 2

Total Views: 56

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!