हरदा। नगर पालिका हरदा के वार्ड क्रं. 23 में 2 मतपत्रों में भाजपा की श्रीमती प्रीति सिंघई और श्रीमती सोनाली गौर को १-१ मत प्राप्त हुआ है, वहीं वार्ड क्रं. 24 में 4 डाक मतपत्र में से प्रवीण जायसवाल और ओमप्रकाश मोरछले को 2-2 मत मिले है। इसी तरह वार्ड क्रं. 26 में कांग्रेस के मुकेश पाराशर और सौरभ तिवारी को भी 2-2 मत प्राप्त हुए है। वार्ड क्रं. 27 में भाजपा की रेखा चौहान को 4 मत और कांग्रेस की प्रीति चौहान को ३ मतपत्र प्राप्त हुए है।
Views Today: 2
Total Views: 78