जीत का तोहफा लेकर भोपाल पहुंचे भाजपा के प्रत्याशी

schol-ad-1

 

दैनिक अनोखा तीर, हरदा। भारतीय जनता पार्टी के जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत में चुनाव जीतने वाले प्रत्याशी आज जीत का तोहफा लेकर राजधानी भोपाल पहुंचे। यहां उन्होंने क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री, अपने नेता कमल पटेल से मुलाकात करते हुए उनका अभिनंदन किया। कृषि मंत्री कमल पटेल में सभी विजेता उम्मीदवारों को बधाई देते हुए मिठाई खिलाई। तत्पश्चात मंत्री कमल पटेल, टिमरनी विधायक संजय शाह के नेतृत्व में भाजपा जिला अध्यक्ष अमर सिंह मीणा, विधायक प्रतिनिधि प्रहलाद पटेल, सहित सभी प्रतिनिधियों ने जिले के पालक मंत्री तुलसी सिलावट से मुलाकात करते हुए उन्हें जीतने की मिठाई खिलाई। पालक मंत्री श्री सिलावट ने हरदा जिले के पंचायत चुनाव में जीत हासिल करने वाले भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रतिनिधियों का हार्दिक अभिनंदन किया एवं उन्हें बधाई दी। इसके बाद मंत्री द्वय तुलसी सिलावट तथा कमल पटेल की अगुवाई में ही सभी प्रतिनिधियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भेंट करते हुए उन्हें हरदा की जीत का यह तोहफा दिया। मुख्यमंत्री निवास पर एक सादे समारोह में सभी प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। इसी क्रम में हरदा के इन प्रतिनिधियों ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा से भी मुलाकात करते हुए उनका अभिनंदन किया। श्री शर्मा ने हरदा में हुई पार्टी की जीत पर सबको बधाई दी।

आपको हमेशा मिलेंगे एक पर एक फ्री: तुलसी सिलावट

हरदा के जनपद एवं जिला पंचायत में जीत हासिल करने वाले प्रत्याशियों को संबोधित करते हुए जिले के पालक मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि आपको विकास के लिए हमेशा एक पर एक फ्री मंत्री मिलेंगे। उन्होंने कहा कि हरदा जिले के विकास में अब कोई कोर कसर बाकी नहीं रहना चाहिए, इसके लिए आपको जहां आप के विधायक और प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री कमल पटेल का साथ है तो वही एक पर एक फ्री के रूप में तुलसी सिलावट भी आपके साथ हमेशा खड़ा है। विकास के हर कार्यों में हम आपका पूरी तरह साथ देंगे, हर योजनाओं की स्वीकृति मैं आपको कोई बाधा नहीं आएगी। जिससे आप अपने क्षेत्र का अच्छे से विकास कर सकते हैं।

 

Views Today: 2

Total Views: 60

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!