नईदिल्ली/नागपुर/छिंदवाड़ा. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के छिंदवाड़ा (Chhindwara) में हो रही लगातार बारिश से अब जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। खासकर यहां सौसर (Saunsar) में ज्यादा बारिश होने के चलते किसानों की फसलें भी खराब हो गई हैं। वहीं, आज यानी बुधवार को गहरा नाला के पास पानी का तेज बहाव होने के चलते अब छिंदवाड़ा नागपुर हाईवे बंद हो चूका है। जिससे आज दोनों तरफ लगभग 2 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी-लंबी लाइन लग गई है। इसके अलावा बिछुआ जाने वाले मार्ग पर पड़ने वाले पुल का एक हिस्सा टूटने से यहां से भी आवागमन पूरी तरह से ठप हो चुकी है।
24 घंटे में ताबड़तोड़ बारिश
पता हो कि अहेले ‘सौसर’ में बीते 24 घंटे में 8 इंच बारिश दर्ज की गई। इससे पहले भी यहां 1 दिन में 8 इंच बारिश होने का रिकॉर्ड बबना है है। तेज बारिश के बाद यहां जलभराव भी होने से लोग खासेपरेशान हैं।
नाले का कार्य अधूरा,बंद हुआ हाईवे
इधर गहरा नाला का निर्माण कार्य भी काफी समय से अधूरा पड़ा है। इधर पानी का तेज बहाव होने से छिंदवाड़ा नागपुर हाईवे आज सुबह 6 बजे से बंद है। जिसके चलते लोग इस मार्ग से आवागमन नहीं कर पा रहे हैं।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘2638761196163484’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
Views Today: 2
Total Views: 34