अनोखा तीर, हरदा। जिले के नर्मदा तटीय ग्राम नांदरा के सत्यनारायण जाट सिलगावा और गोविन्द व महेश ने अपनी माता स्वर्गीय पार्वती बाई जाट की स्मृति में शुक्रवार को पुण्य कार्य किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में समाजिक बंधु उपस्थित रहे। सिलगावा परिवार ने गांव में अस्पताल निर्माण के लिए अपनी भूमि दान की। वहीं गांव में मंदिर के नवनिर्माण में एक लाख 11 हजार रुपए नगद प्रदान किए। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए गांव में वृक्षारोपण भी किया। साथ ही वृक्ष की देखरेख का जिम्मा लिया। जाट समाज के अंकित जाट चोयल ने बताया कि ग्राम नांदरा के सिलगावा परिवार ने अस्पताल के लिए भूमि देकर विकास व सुविधा का मार्ग खोला है। जिसके सालों साल तक लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। साथ ही गांव में मंदिर निर्माण कार्य ओर अधिका भव्य हो सकेगा।परिवार का यह निर्णय अन्य लोगों के लिए प्रेरणादायी है। जिसकी समाजिक बंधुओं ने सराहना की है।
इस जन कल्याणकारी कार्य को लेकर ग्रामवासी तथा जाट समाज ने उनका आभार व्यक्त किया है।
Views Today: 2
Total Views: 42