ब्रांड एम्बेसडर सारिका घारू ने किया हरदा जिले में मतदान जागरूकता कार्यक्रम कलेक्टर एवं सीईओ के निर्देशन में जागरूकता कार्यक्रम

schol-ad-1

नई नगर सरकार के गठन के लिए मतदान में अब सिर्फ 24 घंटे शेष रह गए हैं इसमें हर एक मतदाता की भागीदारी ही अच्छी नगर सरकार को सुनिश्चित करेगी ।ईवीएम से होने वाले इस मतदान में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने राज्य निर्वाचन आयोग की ब्रांड एंबेसडर सारिका घारू ने हरदा जिले में मतदाताओं को जागरूक किया। ईवीएम के मॉडल पोस्टर के माध्यम से मतदान की प्रक्रिया समझाई।
सारिका ने बताया कि यह कार्यक्रम राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त श्री बी पी सिंह सचिव श्री राकेश सिंह तथा प्रमुख डॉ सुदेश शाक्य के मार्गदर्शन में क्या कर रही हैं । ज़िले में यह कार्यक्रम कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग एवम् जिला पंचायत सीईओ श्री राम कुमार शर्मा के निर्देशन में किया गया।
सारिका ने कहा कि सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक होने वाले मतदान आने वाले 5 सालों तक नगर सरकार को तय करेगा इसलिए मतदान को प्रमुखता देते हुए अन्य कामों को बाद में करते हुए मतदान को प्राथमिकता दें कार्यक्रम में गीत नृत्य पोस्टर मॉडल विभिन्न विधाओं के माध्यम से जागरूकता की गई मतदान की प्रक्रिया समझाई गई कार्यक्रम के अंत में मतदाताओं ने शत प्रतिशत मतदान के लिए शपथ ली।

Views Today: 2

Total Views: 40

Leave a Reply

error: Content is protected !!