नगरी निकाय चुनाव में मंत्री कमल पटेल ने संभाला मोर्चा

schol-ad-1

हरदा खिरकिया में पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में लगातार कर रहे नुक्कड़ सभाएं

दैनिक अनोखा तीर, हरदा। मध्य प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री भाजपा के कद्दावर नेता कमल पटेल ने इन दिनों अपने विधानसभा क्षेत्र की हरदा नगर पालिका तथा खिड़कियां नगर पंचायत क्षेत्र में भाजपा के पार्षद प्रत्याशियों को चुनाव जिताने के लिए मोर्चा संभाल रखा है। कृषि मंत्री ने जहां कल शनिवार को हरदा शहर में भाजपा के पार्षद उम्मीदवारों के पक्ष में धुआंधार जनसंपर्क और प्रचार करते हुए कई नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया। वही आज वह खिरकिया नगर पंचायत क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में सभाएं कर रहे हैं। इस दौरान मंत्री कमल पटेल ने कहा कि शहर के विकास हेतु भाजपा की नगर परिषद का बनना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि आज देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार है ऐसी स्थिति में भाजपा शासित नगर पालिकाएं सरकार से विकास के लिए कई योजनाएं ला सकती हैं। श्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नगरीय विकास और जनकल्याण की कई योजनाएं लागू की है जिससे शहर का सर्वांगीण विकास होगा। नगरी क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा की नगर पंचायत और नगरपालिका का होना आवश्यक है। फोन में मतदाताओं से अपील की है कि वह आने वाली 6 तारीख को सभी भाजपा उम्मीदवारों को भारी मतों के साथ विजई बनाएं। श्री पटेल ने स्थानीय स्तर पर जनता द्वारा बताई गई समस्याओं के समाधान का आश्वासन भी दिया। उन्होंने अपने द्वारा कराए गए विभिन्न विकास कार्यों का हवाला देते हुए कहा कि अगर आप लोगों ने मेरे हाथ मजबूत किए तो मैं इन नगरी निकायों के माध्यम से आपके वार्ड और मोहल्ले की समस्याओं को आसानी से हल कर सकता हूं। कमल पटेल ने कांग्रेस को सूखे कुए की संज्ञा देते हुए कहा कि सूखा हुआ कूड़ा कचरा डालने के काम आता है वह किसी की प्यास नहीं बुझा सकता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस झूठे वादे और प्रलोभन देकर जनता को गुमराह करती है। श्री पटेल ने पिछले विधानसभा चुनाव का हवाला देते हुए कहा कि जिस प्रकार कांग्रेस ने किसानों का 10 दिन में कर्जा माफ करने और कर्जा माफ न होने पर मुख्यमंत्री बदलने की घोषणा की थी लेकिन सरकार में आने के बाद किसी का कर्जा माफ नहीं किया, उसी तरह आज भी झूठे वादे कर रही है। श्री पटेल ने कहा कि भाजपा सबके साथ सबका विकास और सबका विश्वास लेकर चलने वाली पार्टी है इसलिए आप विकास के द्वार खोलने के लिए भाजपा उम्मीदवारों को विजयश्री दिलाये, आपकी समस्याओं का समाधान मैं करूंगा।

Views Today: 2

Total Views: 36

Leave a Reply

error: Content is protected !!