IND vs ENG 1st T20 | इंग्लैंड के खिलाफ पहले T20 Match मैच में ‘इसलिए’ नहीं खेलेंगे विराट, ऋषभ और जसप्रीत

इंग्लैंड के खिलाफ पहले T20 Match मैच में ‘इसलिए’ नहीं खेलेंगे विराट, ऋषभ और जसप्रीत

-विनय कुमार

भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर है। टीम इंडिया के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा कोविड पॉजीटिव होने की वजह से 1 जुलाई से आरंभ होंगे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। अगर वे जल्दी ठीक हो गए, तो टेस्ट मैच के बाद 3-3 मैचों की वनडे और T20I Series (IND vs ENG ODI Series T20I Series, 2022) की कप्तानी करेंगे।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, T20I Series से पहले भारतीय टीम में बड़े बदलाव किए जा सकते हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ T20I Series के पहले मैच में विराट कोहली (Virat Kohli), ऋषभ पंत (Rishabh Pant), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), ऑल-राउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के साथ कुछ और खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है।

टेस्ट मैच बाद T20I Series सीरीज होगी

गौरतलब है कि, भारत और इंग्लैंड के बीच 1 जुलाई से 5 जुलाई तक बर्मिंघम के एजबस्टन के मैदान में टेस्ट मैच खेला जाएगा। इसके ठीक एक दिन बाद 7 जुलाई को T20I Series का पहला मैच खेला जाएगा। और चूंकि 5 दिनों के टेस्ट मैच खेलते हुए टीम इंडिया के पूर्व धांसू कप्तान विराट कोहली, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, घातक तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह आदि को रेस्ट दिया जा सकता है।

अगर ये धुरंधर पहले T20 Match (IND vs ENG T20I Series, 2022) में नहीं खेलेंगे, तो कैसी टीम उतरेगी इंग्लैंड की जानदार टीम के सामने ? बताया जा रहा है कि पहले T20 मैच में आयरलैंड को 2 मैचों की T20I Series (IND vs IRE T20I Series, 2022) में हराने वाली टीम इंडिया मैदान में उतरेगी। उसके बाद दूसरे T20 मैच से कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा मैदान में होंगे।

Views Today: 2

Total Views: 14

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!