नई दिल्ली: इस साल अक्टूबर-नवंबर में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) होने वाला है। इस बार ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है। वर्ल्ड कप से पहले सभी टीम जमकर तैयारी कर रही है। भारतीय खिलाड़ी भी लगातार मैच खेल रहे है।
हाल ही में भारतीय टीम ने आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज 2-0 से जीती है। इसके बाद भारत और इंग्लैंड के बीच 7 जुलाई से टी-20 सीरीज खेली जाने वाली है। इस दौरान चयनकर्ता सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर बारीकी से नज़र रखने वाली हैं। वहीं, खिलाड़ी भी अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए होने वाले वर्ल्ड कप म अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि, भारत के सीनियर गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) वर्ल्ड कप के लिए टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
ANI ने सूत्र के हवाले से अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि, मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को वर्ल्ड कप के लिए सिलेक्ट नहीं किया जाएगा। सूत्र ने बताया, ‘चयनकर्ता टी-20 वर्ल्ड कप के लिए शमी को नहीं देख रहे हैं क्योंकि वो इस फॉर्मेट के लिए फिट नहीं हैं। चयनकर्ता युवाओं पर ध्यान देना चाहते हैं। ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड कप से पहले युवा खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मौके देना चाहते हैं। वो भुवनेश्वर को सीनियर गेंदबाज के तौर पर चुन सकते हैं पर शायद शमी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट मिस कर सकते हैं।’बता दें कि, 1 जुलाई से भारत और इंग्लैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मैच खेला जाने वाला ही। इस मैच में शमी का अहम रोल रह सकता है।
बता दें कि, मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने इस साल आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया था। वह आईपीएल के इस सीजन में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए नज़र आए थे। आईपीएल में शमी टॉप 10 विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शामिल थे। वहीं, ,मोहम्मद शमी ने भारत के लिए अब तक 17 टी-20 मैच खेले हैं और 18 विकेट लिए हैं।
Views Today: 2
Total Views: 28