Maharashtra Political Crisis | फ्लोर टेस्ट के पहले बागी शिंदे गुट जाएगा गोवा, स्पाइस जेट के चार्टर प्लेन से होगी रवानगी

SPICE-JET

गुवाहाटी, शिवसेना (Shiv Sena)  के असंतुष्ट विधायक एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व में पार्टी के बागी विधायक तथा निर्दलीय विधायकों का एक समूह बुधवार को दोपहर में विमान से महाराष्ट्र के एक पड़ोसी राज्य के लिए रवाना होगा। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

ऐसा है कार्यक्रम 

ये विधायक 22 जून से यहां एक होटल में डेरा डाले हुए हैं। सूत्रों ने उन्होंने बताया कि एक चार्टर्ड विमान गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से दोपहर बाद विधायकों को लेकर रवाना होगा। सूत्रों ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘यह उड़ान अपराह्न करीब तीन बजे गुवाहाटी से रवाना होगी।”

गंतव्य के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह महाराष्ट्र का ‘‘पड़ोसी राज्य” होने की संभावना है। सूत्रों ने बताया कि असम राज्य परिवहन निगम की तीन वातानुकूलित बसें विधायकों को हवाई अड्डे तक ले जाने के लिए रैडिसन ब्लू होटल पहुंच गई हैं। इससे पहले, शिंदे ने यहां कामाख्या मंदिर के बाहर संवाददाताओं से कहा था कि वह जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए बृहस्पतिवार को मुंबई लौटेंगे।

Views Today: 4

Total Views: 72

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!