नई दिल्ली: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (England vs New Zealand Test Series) के बीच टीम मैचों की सीरीज इंग्लिश टीम ने अपने नाम कर ली है। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए इस सीरीज में इंग्लैंड की टीम नए कप्तान और कोच के साथ उतरी थी। इंग्लैंड ने सीरीज के तीनों मैच जीतकर इतिहास रच दिया।
दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड (England) ने 250 से अधिक के लक्ष्य का सफलतापूर्ण पीछा किया। इसके साथ ही वह वर्ल्ड क्रिकेट में ऐसा कारनामा करने वाली पहली टीम बन गई है। 145 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इंग्लैंड से पहले किसी भी टीम ने एक सीरीज में तीन बार ऐसा कारनामा नहीं किया था।
लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 277 रनों का लक्ष्य दिया था। इंग्लैंड की तरफ से जो रूट ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 78.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। इस दौरान रूट ने 115 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इंग्लैंड ने यह मैच 5 विकेट से जीता था।
दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 299 रनों का लक्ष्य रखा था। यह मैच लगभग ड्रा ही हो गया था। लेकिन, जॉनी बेयरस्टो की 136 रनों की तूफानी पारी ने इंग्लैंड को जीत दिलाई। इस शानदार पारी के दौरान बेयरस्टो ने 14 चौकों और 7 छक्के लगाए। इस लक्ष्य को इंग्लैंड ने 50 ओवर में हासिल कर लिया था।
आखिरी टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 296 रनों का लक्ष्य रखा था। इस मैच में जो रूट ने 86 और बेयरस्टो ने 44 गेंदों पर 77 रनों की शानदार पारी खेली थी। इस दौरान ओली पोप ने भी 82 रनों का योगदान दिया था। इन खिलाड़ियों की शानदार बल्लेबाजी के दम पर इंग्लैंड ने मैच के साथ सीरीज भी जीत ली।
Views Today: 2
Total Views: 22