Ind vs Eng | मयंक अग्रवाल को आया इंग्लैंड से बुलावा, रोहित शर्मा को करेंगे रिप्लेस?

ind vs eng test match mayank-agarwal-has-been-called-up-to-india-squad-for-the-edgbaston-test-against-england

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड (India vs England Test match) के बीच 1 जुलाई से टेस्ट मैच शुरू होने वाली है। इस मैच से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा कोरोना पॉजिटिव (Rohit Sharma Corona Positive) पाए गए हैं। जिसके वजह से अब भारतीय टीम की कमान कौन संभालेगा, इस बात पर सस्पेंस बना हुआ है। इसी बीच खबर मिली है कि, भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को इंग्लैंड बुलाया गया है।

खबरों के मुताबिक, मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को रोहित शर्मा की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है। 1 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ खेला जाने वाला यह टेस्ट मैच पिछले साल हुई टेस्ट सीरीज का हिस्सा है, जिसमें भारतीय टीम  2-1 से आगे है।

दरअसल, कप्तान रोहित शर्मा कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है। वह इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में नहीं खेल सकते है। ऐसे में उनके कवर के तौर पर मयंक को इंग्लैंड बुलाया गया है। अगर रोहित शर्मा एक जुलाई से पहले कोविड नेगेटिव हो जाते हैं, तो वह टेस्ट मैच में उतर सकते हैं। माना जा रहा है कि मयंक 27 जून को इंग्लैंड रवाना होंगे और तुरंत टीम से जुड़ जाएंगे।

वहीं, रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में अब भारतीय टीम के कप्तान की कमान किसको सौंपी जाएगी। इस पर चर्चा शुरू है। ऐसी स्थिति में जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाया जा सकता है, जबकि ऋषभ पंत और रविचंद्रन अश्विन का भी लिस्ट में शामिल हैं।

मयंक ने भारतीय टीम के लिए अब तक 21 टेस्ट खेले हैं। उन्होंने 41.33 की औसत से 1488 रन बनाए, जिसमें 4 शतक शामिल हैं। मयंक ने आखिरी टेस्ट श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु में इसी साल मार्च में खेला था।

Views Today: 2

Total Views: 22

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!