you-will-be-able-to-travel-in-all-trains-without-reservation पंजाबमेल, गोवा एक्सप्रेस की जनरल बोगियों में रिजर्वेशन बंद

– आगामी 29 और 30 जून तक सभी ट्रेनों से आरक्षण की सुविधा हटा ली जाएगी

अनोखा तीर, हरदा। रेलवे बोर्ड आगामी 29 जून से देशभर की सभी ट्रेनों में जनरल टिकट शुरू करेगा, इसकों लेकर तैयारियां शुरू हो गई हंै। वर्तमान में एक-एक करके यात्री टे्रनों में जनरल कोच में दिए जा रहे रिजर्वेशन को बंद किया जा रहा है। इसके तहत हरदा रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली दो ट्रेनों में जनरल कोच के आरक्षण को बंद कर जनरल टिकट दी जा रही है। जबकि अन्य ट्रेनों में 29 और 30 जून को उक्त कोचों में पूरी तरह से रिजर्वेशन को बंद करने का ऐलान कर दिया है। रेलवे टिकटघर के कम्प्यूटर में यह जानकारी प्रदर्शित की जा रही है। रेलवे बोर्ड के इस कदम से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।

पंजाबमेल और गोवा एक्सप्रेस से हुई शुरुआत
जानकारी के मुताबिक रेलवे बोर्ड पूर्व की तरह सभी ट्रेनों में जनरल टिकट शुरू करने जा रही है। इसके लिए 29 जून से सभी ट्रेनों में डी-1 और डी-2 के नाम से चल रहे जनरल कोच में हो रहे अग्रिम रिजर्वेशन को समाप्त किया जा रहा है। इसके बाद देश की सभी ट्रेनों में दो साल पहले की तरह चल रही जनरल टिकटों से लोग यात्रा कर सकेंगे। इसलिए रेलवे बोर्ड सभी जगहों पर जनरल कोच में रिजर्वेशन को बंद कर रहा है। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर रुकने वाली अप रूट की टे्रन क्र.12138 फिरोजपुर-मुंबई पंजाबमेल और डाउन की ट्रेन नंबर 12779 वास्कोडिगामा-हजरत निजामुद्दीन गोवा एक्सप्रेस के जनरल कोच में हो रहे रिजर्वेशन को बंद कर दिया है। इन ट्रेनों में यात्री रेलवे टिकटघर से जनरल टिकट लेकर डी-1 और डी-2 के जनरल कोच में यात्रा कर रहे हैं। इसके बाद मुंबई की तरफ जाने वाले 11058 पठानकोट एक्सप्रेस में 21 जून से सामान्य बोगियों में आरक्षण सुविधा हटा ली जाएगी। वहीं कुशीनगर एक्सप्रेस में 29 जून से तथा तुलसी एक्सप्रेस, कामायनी एक्सप्रेस एवं अन्य ट्रेनों में 30 जून से पूरी तरह से जनरल बोगियों में आरक्षण की व्यवस्था को समाप्त कर दिया जाएगा। साथ ही डी-1 एवं डी-2 बोगियों को जनरल कोच में तब्दील कर दिया जाएगा।

अग्निपथ योजना के विरोध से जनता एक्सप्रेस रद्द हुई
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने गत दिनों सेना भर्ती को लेकर अग्निपथ योजना को लागू करने की घोषणा की थी। लेकिन सरकार की इस योजना को देशभर के युवाओं ने नकार दिया है और वे हिंसा पर उतारु हो गए हैं। इसके चलते यूपी, बिहार में युवाओं ने ट्रेनों में आग लगा दी है। इसके कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो गया है। रेलवे बोर्ड ने ट्रेनों को नुकसान पहुंचता देखकर कई ट्रेनों के संचालन को रद्द कर दिया है। इसके तहत अप रेलवे लाइन की ट्रेन नंबर 13201 पटना-मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस को 18 और 19 जून को निरस्त कर दिया है। वहीं कई ट्रेनें हिंसक विरोध प्रदर्शन के चलते लेट आ रही हैं।

इनका कहना है…
आगामी 1 जुलाई से सभी ट्रेनों में जनरल टिकट चालू हो जाएगी। इसलिए 29 व 30 जून तक ट्रेनों के जनरल कोच में दिए जा रहे रिजर्वेशन को बंद कर दिया जाएगा। अभी पंजाबमेल और गोवा एक्सप्रेस की जनरल बोगियों से आरक्षण सुविधा हटा ली गई है।
बीएल मीणा, रेलवे डीसीआई, हरदा

Loading

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!