दैनिक अनोखा तीर, हरदा।
पी.एम.वाणी योजना के तहत उचित मूल्य की दूकानों में अनाज (आटा) के साथ डाटा भी मिलेगा।
दूरसंचार विभाग भारत सरकार की पी एम – वाणी (PM-VANI) योजना के तहत पी.डी.ओ. (PDO) बनकर कोई भी व्याक्ति अथवा सूक्ष्म व्यवसायी जैसे की चाय दुकान, पान दुकान, किराना दुकान इत्यादि पी.एम.वाणी योजना के तहत इंटरनेट ब्रॉडबैंड सेवा दे सकते है। इसके लिए उन्हें किसी भी प्रकार का लाइसेंस शुल्क दूरसंचार विभाग को नहीं देना होगा एवं किसी भी पंजीयन की जरूरत नहीं है। इस योजना को प्रत्येक वार्ड तक पहुंचाने के लिए दूरंसचार विभाग एवं मध्य प्रदेश शासन ने एक अनूठी पहल की है। जिसके अंतर्गत खाद्य एवं आपूर्ति विभाग मध्य प्रदेश ने समस्त जिला अधिकारीयों को निर्देशित किया है कि उचित मूल्य की दुकानों में वाई-फाई हॉटस्पॅाट लगाने के लिए दुकानदारों को प्रेरित किया जाये। जिससे आम जनता को सस्ती दरों पर इंटरनेट की सुविधा हो सके। मध्य प्रदेश में लगभग 25,000 उचित मूल्य की दुकानें है, इस समय मध्य प्रदेश में 12 PDOA अपनी सेवाएं दे रहे हैं। जिनसे जुड़कर ये उचित मूल्य की दुकानें अपने यहां वाई-फाई हॉटस्पॅाट लगवाकर पी.डी.ओ. (Public Data Office) बन सकतेहै। इसमें लगने वाले वाई-फाई हॉटस्पॅाट की रैंज 100-150 मीटर होगी एवं कोई भी व्यक्ति वाई-फाई सर्विस अपने मोबाईल से पी.एम.वाणी ऐप के माध्यम से उपयोग कर सकते है।
उचित मूल्य की दुकानें PDO बनकर आमजन को अनाज (आटा के साथ Data (डाटा) भी बेच पाएंगे। जिससे आमजन को सस्ती दरों में इंटरनेट उपलब्ध हो पाएगा एवं साथ ही दुकानदार इसे एक आमदनी का अतिरिक्त स्त्रोत भी बना सकते है। जो भी उचित मूल्य की दुकानें इच्छुक है पी.डी.ओ. बनने में वे,किसी भी PDOA से अनुबंध कर इस सेवा को शुरू कर सकते हैं। उचित मूल्य की दूकानों में पीएमवाणी हॉटस्पॉट सम्बंधित जानकारी के लिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग मध्यप्रदेश शासन के दूरभाष नंबरर 9893337414 में भी संपर्क कर सकते हैं।
Views Today: 2
Total Views: 18