टिमरनी भाजपा में फूटा असंतोष का लावा

100 कार्यकर्ताओं ने छोड़ा भाजपा का साथ

दैनिक अनोखा तीर, टिमरनी। नगरी निकाय चुनाव दौरान पार्षद पदों के लिए टिकट वितरण को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी असंतोष देखा जा रहा है। आज की टिमरनी नगर के लगभग 100 से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देने का एक पत्र भाजपा जिला अध्यक्ष के नाम प्रेषित किया है। इस पत्र की प्रतिलिपि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों को भी प्रेषित करना बताया गया है। सामूहिक इस्तीफा वाले इस पत्र में उदय कोलटकर अनिल किरार जैसे 59 कार्यकर्ताओं की सूची शामिल है। जिन्होंने भाजपा के टिमरनी मंडल की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देना लिखा है। इसी तरह वार्ड क्रमांक 15 से मेहरा समाज के लगभग 42 कार्यकर्ताओं ने भी भाजपा का साथ छोड़ने की बात कही है। इस सामूहिक पत्र में मेहरा समाज के लोगों में लिखा है कि समाज के युवा तथा भाजपा से जुड़े सभी कार्यकर्ता लंबे समय से पार्टी के प्रति समर्पित होकर कार्य करते रहे। लेकिन नगर पंचायत चुनाव दौरान समाज का तथा समाज के भाजपा से जुड़े कार्यकर्ताओं की भी उपेक्षा की गई है। जिस से दुखी होकर हम सब भाजपा से इस्तीफा दे रहे हैं। वैसे चुनाव के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं का रूठना मनाना है तो हमेशा ही चलता है लेकिन टिमरनी में पहली बार भाजपा के इतनी बड़ी तादाद में कार्यकर्ताओं द्वारा इस्तीफा दिया जाना निश्चित ही पार्टी के लिए चिंता का विषय है।

Views Today: 2

Total Views: 28

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!