नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पिछले काफी समय से कुछ अच्छे फॉर्म में नज़र नहीं आ रहे हैं। आईपीएल 2022 में भी वह कुछ खास कमाल ही दिखा पाएं। विराट कोहली ने साल 2019 में आखिरी बार शतकीय पारी खेली थी। उसके बाद से वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाएं।
विराट के फॉर्म पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। अब इस लिस्ट में क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में शामिल ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) का नाम शामिल हो गया है। उन्होंने कोहली के फॉर्म पर अपनी राय व्यक्त की है।
यह भी पढ़ें
पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू (ICC Review) में कहा, ‘हर खिलाड़ी के करियर में एक बार ऐसी स्थिति आती है। विराट पिछले 10-12 सालों से क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्होंने कभी इतना बुरा दौर नहीं देखा। आईपीएल में उन्हें देखकर हर तरफ यही बातें होने लगी कि कोहली थके हुए हैं। मुझे लगता है कि कोहली को इसपर सोचना चाहिए और सुधार के लिए कोई रास्ता निकालना चाहिए। चाहे वह टेक्निकल हो या मानसिक।’
रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने आगे कहा, ‘एक बात मैं अपने अनुभव के आधार पर जानता हूं कि खिलाड़ी अक्सर खुद को यह सोचकर झांसा देते हैं कि वह थके नहीं हैं। इस तरह वो हमेशा खुद को ट्रेनिंग और मैच के लिए तैयार रखने का रास्ता खोजते हैं। इसके बाद आप कुछ दिनों के बाद ही खुद को थका हुआ पाते हैं। मुझे लगता है कि कोहली के साथ भी ऐसा ही कुछ हो रहा है।’ हालांकि पोंटिंग का मानना है कि कोहली का खराब फॉर्म ज्यादा समय तक नहीं रहेगा।
बता दें कि, साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज से विराट कोहली को आराम दिया गया है। वह अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरेंगे। पिछले साल विराट की कप्तानी में भारतीय टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 4 मैच के बाद 2-1 से आगे थी। लेकिन, कोरोना के चलते सीरीज को बीच में ही रोकना पड़ा।
Views Today: 2
Total Views: 24