धार में SP का एक्शन: युवक के कपडे उताकर थाने में हथकड़ी लगाकर पिटाई करने के मामले में TI और प्रधान आरक्षक लाइन अटैच, एसडीओपी करेंगे जांच

धार में SP का एक्शन: युवक के कपडे उताकर थाने में हथकड़ी लगाकर पिटाई करने के मामले में TI और प्रधान आरक्षक लाइन अटैच, एसडीओपी करेंगे जांच

[ad_1]


Hindi NewsLocalMpIndoreDharTI And Head Constable Line Attached, SDOP Will Investigate In The Matter Of Beating A Young Man By Handcuffing Him In The Police Stationधारएक घंटा पहलेकॉपी लिंकनालछा थाना पुलिस ने वारंटी के चक्कर में दूसरे युवक को उठाकर थाने पर लेकर आई थी तथा पूछताछ के बाद युवक को कपड़े उतारकर रातभर पीटा गया। मामले में एसपी ने कार्रवाई करते हुए थाने के टीआई को लाइन अटैच कर दिया। एसपी आदित्य प्रतापसिंह ने थाने के टीआई के साथ पूछताछ करने वाले प्रधान आरक्षक को भी नालछा थाने से हटा कर धार पुलिस लाइन में अटैच कर दिया। इसके साथ ही नालछा थाने का अतिरि‍क्त प्रभार महिला थाने के टीआई रोहित कछवाया को सौंपा। मामले में 24 घंटे के भीतर एसपी ने बड़ी कार्रवाई कर पुलिस अधिकारी को हटा दिया।दरअसल, बबलु नाम के युवक के साथ साल 2015 में राधेश्याम, मंजित और संजय नाम के युवकों ने मारपीट की थी। इसके बाद 19 जनवरी 2021 को संजय के नाम का स्थाई वारंट कोर्ट से जारी हुआ था। वारंटी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम रविवार रात में ग्राम काकडदा पहुंची। जहां चंद्रभान नाम के सरपंच ने बताया कि संजय कुछ दिनों से गांव में ही झोपड़ी बनाकर संजू नाम से रहता है। पुलिस संजू को लेकर थाने पहुंची। जहां पर संजू नाम के इस दूसरे युवक से पूछताछ की गई। जिसमें यह बात सामने आई कि संजू का पूरा नाम सुनील है। आरोपी संजय और सुनिल रिश्तेदारी में भाई है। जिसके कारण पुलिस संजय की जगह सुनील को लेकर थाने पर आ गई। हालांकि सुनिल को कुछ देर बाद थाने से छोड़ दिया गया था, किंतु सुनिल ने आरोप लगाया था कि उसे कपड़े उतरवाकर मारपीट की गई तथा जिन पुलिसकर्मियों ने उसके साथ मारपीट की वे सभी शराब के नशे में थे। जिसके बाद ही एसपी ने कार्रवाई की। मामले की जांच भी एसडीओपी धामनोद को सौंपी गई हैं। जिसे लेकर एसडीओपी अब पीड़ित सुनिल के बयान दर्ज करेंगे। जल्द ही अपनी रिपोर्ट भी एसपी के समक्ष पेश करेंगे।खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Views Today: 2

Total Views: 434

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!