[ad_1]
Hindi NewsLocalMpIndoreIndore Juvenile Home Case | Madhya Pradesh Indore Chowkidar Beaten At Juvenile Home In Hiranagarइंदौर2 मिनट पहलेहीरानगर इलाके के विशेष गृह इकाई शाखा से रविवार रात सात बाल अपचारी भाग गए। सभी सात बाल अपचारी चौकीदार और गार्ड की पिटाई कर फरार हो गए। रात में उन्होंने कमरे में पानी नहीं होने का बहाना किया था। इसी बहाने से वे बाहर निकले और चौकीदार को धक्का देकर गिरा दिया। उसके पीछे अन्य साथी आए और मेन गेट का ताला तोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में अधीक्षक की शिकायत पर केस दर्ज किया है। मामले में सभी की तलाश की जा रही है।विशेष गृह इकाई के अधीक्षक राजीव द्विवेदी ने बताया कि घटना रविवार रात करीब 11 बजे के लगभग की है। रात में एक अपचारी ने चौकीदार सचदेव से कमरे में पानी खत्म होने की बात कही थी। इनकी बात मानकर सचदेव ने गेट खोल दिया। तभी अंदर से और कैदी बाहर निकले। सभी ने मिलकर सचदेव की पिटाई कर दी। उसे बधंक बना लिया।यह शोर सुनकर गार्ड अब्दुल वहां पहुंचा। तभी इन 7 बाल अपचारियों ने उस पर भी हमला कर दिया। अब्दुल को घायल कर सभी सातों अपचारी मौके से फरार हो गए। इस मामले में अधीक्षक द्विवेदी ने हीरानगर पुलिस को शिकायत की गई है।भिंड, ग्वालियर,उज्जैन ओर भोपाल के हैं बाल अपचारीद्विवेदी के मुताबिक सभी कैदी 18 से 21 वर्ष के उम्र के हैं। ये सभी भिंड, ग्वालियर, उज्जैन और भोपाल से आए हैं। सभी पर गंभीर मामले दर्ज हैं। इन पर कोर्ट में प्रकरण विचाराधीन है। पुलिस ने इन शहरों की पुलिस को भी अलर्ट कर दिया है। अधीक्षक द्विवेदी ने बताया कि नाबालिग होते हुए अपराध करने के दौरान मजिस्ट्रेट उनहें विशेष गृह इकाई में रहने की अनुमति देते हैं। इसके कारण उन्हें यहां रखा गया था।खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link
Views Today: 2
Total Views: 60