[ad_1]
Hindi NewsLocalMp16 Train Special Stop At Maihar Station For Chaitra Navratri Mela; 2 Minutes To 15 Daysभोपाल8 मिनट पहलेमैहर जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए 16 ट्रेन के स्टाप दिए जा रहे हैं।- फाइल फोटोमैहर में 2 अप्रैल से लगने वाले चैत्र नवरात्रि मेला के लिए रेलवे ने श्रद्धालुओं को उपहार दिया है। मैहर रेलवे स्टेशन पर 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक 16 ट्रेन यहां पर रुकेंगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनस- गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस समेत 8 जोड़ी का यहां पर 15 दिन 2 मिनट का स्टाप रहेगा।इन ट्रेन का मैहर स्टेशन पर स्टाप11055/11056 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस11059/11060 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस12669/12670 चेन्नई-छपरा-चेन्नई एक्सप्रेस12791/12792 सिकन्दराबाद-दानापुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस19051/19052 बलसाड़-मुजफ्फरपुर-बलसाड़ एक्सप्रेस15645/15646 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोहाटी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस19045/19046 सूरत-छपरा-सूरत एक्सप्रेस12293/12294 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-प्रयागराज जंक्शन-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेसयशवंतपुर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस देरी से चल रहीगाड़ी संख्या 22685 यशवंतपुर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 2 घंटा 5 मिनट री-शेड्यूल की गई है। 26 मार्च को यशवंतपुर से चलकर चंडीगढ़ जाने वाली गाड़ी संख्या 22685 यशवंतपुर-चंडीगढ़ द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस यशवंतपुर स्टेशन से अपने निर्धारित प्रस्थान समय दोपहर 1.55 बजे से 2.5 घंटे री-शेड्यूल होकर शाम 4 बजे प्रस्थान कर गन्तव्य के लिए चल रही है। इसके कारण यह गाड़ी 28 मार्च को भोपाल स्टेशन पर देरी से पहुंच सकती है। भोपाल से इस ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्री रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी ले सकते हैं।खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link
Views Today: 6
Total Views: 94