[ad_1]
इंदौर30 मिनट पहलेपरदेशीपुरा इलाके में चोरी की वारदात सामने आई है। इसमें दोपहर में कपड़े बेचने के बहाने आए बदमाशों ने रात में आकर घर के बाहर खड़ी ई रिक्शा चुरा ली। दो आरोपी यहां दूसरी रिक्शा से पहुंचे थे। पुलिस अब मामले में सीसीटीवी आने के बाद आरोपियों की तलाश में जुट गई है।मामला परदेशीपुरा बगीचे के यहां का है। निक्की रैनवाल ई रिक्शा चलाने का काम करते हैं। एक दिन पहले उनके घर के बाहर रिक्शा को कवर कर खड़ा किया था। सुबह उठे, तो रिक्शा गायब था। निक्की के घर के पास में कैमरे लगे हैं। जब यहां सीसीटीवी कैमरे तलाशे गए, तो रिक्शा को चुराने वाले ऐसे दो चोर निकले जो दोपहर में फेरी लगाकर साड़ी बेचने आए थे।सीएनजी रिक्शा से पहुंचे थे।चोर दोपहर में जो कपड़े पहने थे। वहीं, वारदात के समय पहनकर आए थे। वही दोनो का हुलिया भी मिल रहा है। फुटेज में दोनों एक अन्य व्यक्ति के साथ सीएनजी रिक्शा से आते दिख रहे हैं। इसके बाद वह रिक्शा को चुरा ले गए। निक्की ने बताया कि ई-रिक्शा में सबसे मंहगी बैटरी आती है। इसके कारण शहर में इस तरह के बैटरी चलित वाहन चुराए जाते हैं।खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link
Views Today: 2
Total Views: 48