खरगोन में वायरल फीवर का कहर: जिला अस्पताल की OPD में सर्दी-जुकाम के 500 से 600 मरीज, डॉ. बोले- मास्क लगाएं और दूरी बनाएं

खरगोन में वायरल फीवर का कहर: जिला अस्पताल की OPD में सर्दी-जुकाम के 500 से 600 मरीज, डॉ. बोले- मास्क लगाएं और दूरी बनाएं

[ad_1]


खरगोनएक घंटा पहलेकॉपी लिंकजिला अस्पताल में लगी वायरल फीवर मरीजों की लंबी कतारमौसम बदलने से खरगोन में वायरल फीवर के मरीजों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। जिला अस्पताल में ज्यादातर मरीज सर्दी-जुकाम और वायरल फीवर के आ रहे हैं। इसी वजह से अस्पताल में रोजाना 500 से 600 ओपीडी हो गई है। यही हाल प्राइवेट अस्पतालों के हैं। डॉक्टर्स की मानें तो पिछले दो-तीन दिनों में सर्दी जुकाम और वायरल फीवर के मरीजों में भारी इजाफा हुआ है। जिला अस्पताल में इलाज कराने आए बीड़ निवासी बुजुर्ग रामलाल यादव का कहना है सर्दी-जुकाम के बाद वायरल फीवर हो गया। डॉक्टर को दिखाया है। वायरल के कारण कोरोना का डर भी सता रहा है। नागझिरी निवासी श्याम कुशवाहा का कहना है कि 10 में से 5-6 व्यक्ति सर्दी जुकाम और वायरल फीवर के शिकार हैं। गांव में स्थिति और ज्यादा खराब है। सिविल सर्जन डॉ. दिव्येश वर्मा का कहना है मौसम में परिवर्तन के कारण सर्दी जुकाम के मरीज बढ़ रहे हैं। हालांकि जिला अस्पताल में अभी 500 से 600 ओपीडी हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग अपने घर से मास्क लगाकर ही निकलें। अनावश्यक भीड़ से बचे। हाथों को बार-बार सैनिटाइज करें।खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Views Today: 2

Total Views: 128

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!