[ad_1]
Hindi NewsLocalMpBhopalRajgarhIn Rajgarh, 10 People, Including 7 Salesmen, Who Disturbed The Ration Of The Poor, Were Arrested After Registering An FIR.राजगढ़एक घंटा पहलेकॉपी लिंकराजगढ़ SP प्रदीप शर्मा।राजगढ़ में गरीबों के राशन में गड़बड़ी के मामले में पुलिस ने 7 सेल्समैन सहित 10 लोगों पर FIR दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें 4 सेल्समैन भोजपुर के, वहीं 2 कालीपीठ के, 1 राजगढ़ सहित सरकारी राशन को अवैध तरीके से बेचने वाले 3 अन्य लोग भी शामिल है।बता दें कि छायन गांव में ओला वृष्टि से खराब हुई फसलों का जायजा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री थे। उनके निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने गरीबों का हक छीनने वाले राशन दुकान संचालकों की दुकान पर छापेमार कार्रवाई की थी। जिसमें राशन की दुकान में गड़बड़ी निकलने पर जिले के अलग-अलग थानों से 7 सेल्समैन को गिरफ्तार किया गया है।नरसिंहगढ़ में दो जगह कंट्रोल राशन का गेंहू और चावल एकत्रित कर उन्हें बेचने का प्रयास करने वाले दो वाहनों को भी पुलिस ने पकड़ा है। ड्राइवर और दुकान मालिक सहित गोडाउन मालिक पर मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है।सीएम के निर्देश के बाद प्रशासन आया हरकत मेंराजगढ़ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के दौरे के बाद प्रशासन और पुलिस सख्त एक्शन मूड में दिखाई दे रही है। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि अभी जहां से राशन के गड़बड़ी की शिकायत प्राप्त हुई थी उसके आधार पर 7 सेल्समैन सहित 10 लोगों पर मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। अगर जिले के कही और भी राशन को लेकर शिकायत मिली तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।सीएम के एक्शन के बाद फूड इंस्पेक्टर और आपूर्ति अधिकारी को सीएम ने मंच से सस्पेंड करने की घोषणा 5 दिन पहले छायन गांव में कर दी थी। अब प्रशासन पूरी तरह से हरकत में आया है और गरीबों के निवाले को अपनी कमाई का जरिया बनाने वाले लोगों को जेल भेजने की कार्रवाई में जुट गया है।खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link
Views Today: 2
Total Views: 126