अधर में अटकी उमरिया पेयजल परियोजना: 63 करोड़ की लागत से 2018 में शुरू हुआ प्रोजेक्ट अभी तक नहीं हुआ पूरा, निरीक्षण करने आए अफसर निर्देश देकर लौटे

अधर में अटकी उमरिया पेयजल परियोजना: 63 करोड़ की लागत से 2018 में शुरू हुआ प्रोजेक्ट अभी तक नहीं हुआ पूरा, निरीक्षण करने आए अफसर निर्देश देकर लौटे

[ad_1]


उमरिया11 मिनट पहलेकॉपी लिंकलोगों के घर में फिल्टर पानी पहुंचाने की परियोजना 2021 में पूरी हो जाना थी, लेकिन यह अभी तक पूरी नहीं हुई। जिसका जायजा लेने पीआईयू विभाग शहडोल के अफसर उमरिया पहुंचे। अफसरों ने फिल्टर प्लांट, ओवरहेड टैंक और पाइप लाइन विस्तार का कार्य मौके पर जाकर देखा।अधूरे कार्यों पर एजेंसी को गति बढ़ाने के लिए रटे रटाए निर्देश देकर चलते बने। निरीक्षण में पीके जैन प्रोजेक्ट मैनेजर पीआईयू शहडोल और सीएमओ चंदिया आनंद श्रीवास्तव और नगर परिषद चंदिया के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।2018 में शुरू हुई थी 63 करोड़ की परियोजनाप्रदेश सरकार ने चंदिया में साल 2018 में 63.01 करोड़ की लागत से पेयजल प्रोजेक्ट प्रारंभ किया था। निर्माण एजेंसी विभाग की कार्यशैली से अभी तक कार्य पूर्ण नहीं हुआ है। इस संबंध में नागरिकों की समस्याओं को भास्कर ने कई बार प्रकाशित किया।तब जाकर अफसरों के कान में जूं रेंगी। लेकिन कार्रवाई की बजाए अफसर निर्देश तक ही सीमित रहे। एजेंसी की कार्यप्रणाली का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पूर्व से अभी तक कई बार इन्हें प्रशासन से नोटिस जारी हुआ, फिर भी कोई फर्क नहीं दिखा।खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Views Today: 2

Total Views: 52

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!