[ad_1]
Hindi NewsLocalMpChhindwaraTourists Captured The Thrilling Scene In Khawasa Of Pench National Park, Seeing The People, The Deer Reached There In A Single Jumpछिंदवाड़ा11 मिनट पहलेछिंदवाड़ा के पेंच नेशनल पार्क में हिरणों की धमाचौकड़ी ने पर्यटकों को रोमांचित कर दिया है। ऐसा ही एक दृश्य पर्यटक ने हिरण को जंप लगाते हुए कैद कर लिया। इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है। बताया जाता है कि पेंच नेशनल पार्क में घूमने निकले पर्यटकों के सामने हिरणों का झुंड आ गया था। इसी दौरान बाकी तो सब इधर-उधर हो गए लेकिन एक हिरण पर्यटकों को देखकर भयभीत हो गया और उसने 30 फीट लंबी जंप लगाकर सड़क को पार कर लिया। पर्यटकों का कहना है कि हिरण ने करीब 30 फीट लंबी और 10 फीट ऊंची छलांग लगाई होगी।पेंच में बड़ी संख्या में पहुंच रहे पर्यटकछिंदवाड़ा के पेंच नेशनल पार्क में इन दिनों बड़ी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने का सिलसिला निरंतर बना हुआ है। पर्यटक भी ग्रुप में जंगली जानवरों को देखने पहुंच रहे हैं। जंगली जानवरों को देखकर पर्यटक भी उनका वीडियो और फोटो ले रहे हैं। ऐसे में जंगली जानवरों की अटखेलियां या जपिंग भी देखने को मिल रही हैं। बताया जाता है कि नववर्ष पर पर्यटकों की संख्या 1500 के करीब पहुंच गई थी। हालांकि पर्यटकों का अभी भी आना लगा हुआ है।हिरण के बारें में यह भी जानेंशिकारी से बचने की कोशिश में या डर की स्थिति में हिरण 30 मील प्रति घंटे की रफ़्तार से दौड़ सकते हैं। इसके साथ ही हिरण 10 फीट से 30 फीट ऊंची छलांग भी लगा सकता है, जो लगभग एक स्कूल बस जितनी ऊंची होती है। यही कारण है कि हिरण की छलांग भी लंबी होती है।खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link
Views Today: 4
Total Views: 108