[ad_1]
Hindi NewsLocalMpRewaAction On The Instructions Of The Collector: 43 Quintals Of Paddy Being Illegally Transported In Rewa Seizedरीवा41 मिनट पहलेकॉपी लिंकपिकअप में परिवहन करते समय घेराबंदी कर पकड़ी थी अवैध धान, लौर थाने में खड़ा कराया वाहनरीवा कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देश पर नागरिक आपूर्ति निगम और राजस्व अमले ने बड़ी कार्रवाई की है। सूत्रों की मानें तो सोमवार की रात कलेक्टर को धान के अवैध परिवहन की सूचना मिली है। ऐसे में तुरंत नान के अफसरों को मौके पर भेजा था। जहां लौर थाना क्षेत्र के टिकुरा खरीदी केन्द्र के सामने एक पिकअप वाहन को आता देख रोक लिया।तलाशी में 43 क्विंटल धान बरामद हुई। ऐसे में वाहन की जब्ती बनाते हुए प्राथमिक दर्ज कराई गई। लौर पुलिस ने आईपीसी की धारा 3/7 EC act और 420 का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया। जहां मंगलवार की दोपहर व्यापारी सहित 4 के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है।मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के उपार्जन केन्द्रों में समर्थन मूल्य से धान खरीदी इन दिनों अंतिम चरण में चल रही है। ऐसे में यूपी की ओर से सस्ती धान खरीदकर रीवा जिले के व्यापारी बॉर्डर पार पर विभिन्न समितियों में लाकर बेंच रहे है। ये फर्जीवाड़ा जिलेभर में खूब फल फूल रहा है।बीते दिनों पनवार और चाकघाट पुलिस ने दो ट्रैक्टर ट्रॉली धान जब्त कर प्रशासन के कान खड़े कर दिए थे। एक ऐसी ही सूचना रविवार को कलेक्टर के पास पहुंची। सूचना देने वाले ने कहा कि उत्तर प्रदेश की धान मनगवां ब्लॉक के लौर थाना अंतर्गत आने वाली है। जिस पर कलेक्टर ने नागरिक आपूर्ति निगम और राजस्व विभाग को यूपी की धान जब्त कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे।दिनभर जिम्मेदारों ने किया इंतजार, रात में आई अवैध धानकलेक्टर के निर्देश पर सोमवार को सुबह से ही नान और राजस्व अमले ने हाईवे में चौकसी बड़ा दी। पूरा दिन प्रतीक्षा में बीत गया। तभी रात करीब 11 बजे के आसपास यूपी की धान से लोड पिकअप आता दिखा। टिकुरा खरीदी केन्द्र के समीप पिकअप को रोककर धान के संबंध में पूछताछ की गई। जहां चालक ने कोई संतोष जनक जवाब नहीं दे सका।मऊगंज के व्यापारी की है धानकड़ाई से पूछताछ करने पर बोला कि यह धान मऊगंज के व्यापारी आशीष गुप्ता की है। जो पथरहा खरीदी केन्द्र में बिकने जा रही थी। दावा है कि इस केन्द्र में खरीदी की जिम्मेदारी कालिका स्वसहायता समूह को दी गई है। तलाशी में धान यूपी के बोरियों में भरी थी। नॉन ने मौके पर धान जब्त कर लौर पुलिस को सौंप दिया है।मंगलवार को एफआईआर दर्जलौर पुलिस ने बताया कि मऊगंज के व्यापारी आशीष गुप्ता ने यूपी से धान खरीदी थी। जो रीवा जिले के पथरहा समिति में अवैध तरीके से बिक्री करने के लिए मंगाया था। साथ ही पिकअप चालक हिमांशु केसरवानी, कान्हा सिंह सहित कालिका स्व सहायता समूह की अध्यक्ष राधना साकेत के खिलाफ अपराध दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए है।खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link
Views Today: 2
Total Views: 78