[ad_1]
Hindi NewsLocalMpJabalpurJabalpur ADJ Court Issued Notice To CM, State President VD Sharma And Minister Bhupendra Singh And Sought Answers, Next Hearing Will Be Held On February 25एक घंटा पहलेकॉपी लिंकसीएम सहित तीनों नेताओं को जबलपुर एडीजे कोर्ट से नोटिस जारी।ओबीसी प्रकरण में कांग्रेस नेता एवं राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा पर गलत बयानबाजी मामले में सोमवार को जबलपुर जिला कोर्ट ने नोटिस जारी किया। कोर्ट ने मामले में सीएम शिवराज सिंह, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और मंत्री भूपेंद्र सिंह से जवाब मांगा है। मामले की अगली सुनवाई 25 फरवरी को होगी।सांसद तन्खा की ओर से छह दिन पहले उनके अधिवक्ता शशांक शेखर ने क्रिमिनल और सिविल सूट फाइल कर 10 करोड़ रुपए मानहानि का दावा किया है। कोर्ट को बताया गया कि ओबीसी मामले में सीएम शिवराज सिंह सहित उक्त तीनों नेताआें ने गलत बयानी की। कांग्रेस नेता और वरिष्ठ अधिवक्ता राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा पर मिथ्या आरोप लगाए। उनकी छवि ओबीसी विरोधी बताने की कोशिश की। मामले में लीगल नोटिस जारी कर सीएम सहित तीनों नेताओं से सार्वजनिक माफी मांगने के लिए कहा गया था। तीनों नेताओं ने अपनी गलती भी नहीं स्वीकार की। इस कारण उन्हें कोर्ट की शरण में आना पड़ा।पूर्व महाधिवक्ता शशांक शेखर ने बताया कि मेरे पक्षकार पर ओबीसी मामले में गलत बयानी की गई। उनके बारे में वो बातें कही गई, जो मेरे पक्षकार ने न तो याचिका में लगाई थी और न ही सुप्रीम कोर्ट की प्रक्रिया के दौरान ही ऐसा कुछ बोला था। नोटिस जारी होने पर राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसे साझा किया।ये है पूरा मामलासुप्रीम कोर्ट द्वारा एमपी में ओबीसी सीटों के निर्वाचन पर रोक लगाए जाने के बाद सीएम शिवराज सिंह, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने इसके लिए विवेक तन्खा काे जिम्मेदार ठहराया था। दावा किया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट में उनकी याचिका के चलते ऐसा आदेश हुआ। इसे मिथ्या और आधारहीन बताते हुए विवेक तन्खा की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता शशांक शेखर ने 19 दिसंबर को 10 करोड़ रुपए मानहानि का दावा करते हुए सीएम सहित तीनों नेताओं को नोटिस भेजा था।ये भी पढ़ें-माफी मांगने का टाइम खत्म:विवेक तन्खा ने CM, प्रदेशाध्यक्ष और मंत्री भूपेंद्र सिंह को 10 करोड़ मानहानि का भेजा नोटिस; डेढ़ लाख जमा करायाजबलपुर जिला कोर्ट में मानहानि का केस फाइल:OBC मामले में सीएम, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष और मंत्री भूपेंद्र सिंह पर गलत बयानबाजी का आरोप, 10 करोड़ का मानहानिखबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link
Views Today: 4
Total Views: 68