राजगढ़ में सड़क हादसा: कामखेड़ा मंदिर जा रहे पूर्व विधायक के बहनोई सहित एक की मौत, नपा इंजीनियर घायल

राजगढ़ में सड़क हादसा: कामखेड़ा मंदिर जा रहे पूर्व विधायक के बहनोई सहित एक की मौत, नपा इंजीनियर घायल

[ad_1]


राजगढ़7 मिनट पहलेकॉपी लिंकभोजपुर के पास गहरी खाई में गिरी कार।NH 52 पर भोजपुर के पास तेज स्पीड कार अनियंत्रित होकर पुल से 30 फीट नीचे गहरी खाई में जा गिरी। हादसा में भाजपा के पूर्व विधायक हजारी लाल के बहनोई लक्ष्मीचंद दांगी और धनश्याम विश्वकर्मा की मौत हो गई। जबकि कार में सवार नगरपरिषद इंजीनियर घायल हैं। जिन्हें भोपाल रैफर किया है।जानकारी के अनुसार, भोजपुर के पास NH 52 पर हुए हादसे में जीरापुर नगरपरिषद में पदस्थ सहायक राजस्व निरीक्षक लक्ष्मीचंद दांगी (50) और कामखेड़ा मंदिर निर्माण में सहयोगी रहे घनश्याम विश्वकर्मा की मौके पर मौत हो गई। हादसे में नगरपरिषद उपयंत्री ब्रजेश उपाध्याय (51) घायल हो गए।मृतक लक्ष्मीचंद दांगी खिलचीपुर के पूर्व विधायक हजारीलाल दांगी के बहनोई हैं। कामखेड़ा में हो रहे मंदिर के निर्माण में तीनों का विशेष सहयोग है। तीनों रविवार को कामखेड़ा मंदिर दर्शन करने जा रहे थे। इस दौरान भोजपुर के पास कार तेज रफ्तार होने के चलते अनियंत्रित होकर नाले के पुल से नीचे गिर गई।खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Views Today: 2

Total Views: 60

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!