[ad_1]
Hindi NewsLocalMpRatlamCollector Sent Teams Of Revenue Department For Survey Of Crops Damaged By Hailstorm, Review Meeting Of Survey Of Crops Convened In The Eveningरतलाम20 मिनट पहलेकॉपी लिंकफील्ड में पहुंचकर सर्वेरतलाम में शुक्रवार रात हुई ओलावृष्टि के बाद आज सुबह से ही प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए राजस्व विभाग की टीमें मैदान में उतारी है। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को खराब हुई फसलों में नुकसान का आकलन करने के निर्देश जारी किए हैं । आज शाम सर्वे की समीक्षा बैठक बुलाई है। गौरतलब है कि जिले के जड़वासा,मलवासा,बांगरोद ,कलोरी ,सरसी और सेमलिया सहित दर्जनों गांव में शुक्रवार रात हुई ओलावृष्टि से फसलों में नुकसान की जानकारी मिली थी। जिस पर तत्काल एक्शन लेते हुए कलेक्टर ने राजस्व विभाग को फील्ड में पहुंचकर सर्वे करने के निर्देश जारी किए थे ।ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों के सर्वे करने के निर्देश मिलने के बाद एसडीएम, तहसीलदार और पटवारियों की टीम प्रभावित गांव में पहुंची और फसलों में हुए नुकसान की जानकारी ली है। ओलावृष्टि में खराब हुई फसलों के नुकसान का आकलन करने के बाद आज शाम को ही कलेक्टर ने सर्वे की समीक्षा बैठक भी बुलाई । शुक्रवार को हुई ओलावृष्टि में किसानों की गेहूं, चना, मटर ,लहसुन और मेथी की फसलों में खासा नुकसान हुआ है।खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link
Views Today: 2
Total Views: 136