[ad_1]
अशोकनगर25 मिनट पहलेअशोकनगर से 4 किमी दूर स्थित पलकाटोरी गांव में मुक्तिधाम नहीं होने से 80 साल के वृद्ध का अंतिम संस्कार करने में काफी परेशानी आई। गुरुवार सुबह गांव के भोगीराम कुशवाहा का देहांत हो गया। सुबह से ही हो रही बारिश के रुकने का परिवार सहित परिचित इंतजार करते रहे। बारिश नहीं रुकी तो लोगों ने अस्थाई मुक्तधाम बनाया और फिर अंतिम संस्कार किया गया।लोगों का कहना है कि जिले में कई जगह मुक्तिधाम तो हैं, लेकिन उनकी हालत दयनीय है। कई जगह तो विवाद के कारण मुक्तिधाम की हालत बदतर है। सुबह पटोरी के रहने वाले भोगीराम का निधन हो गया था। मुक्तिधाम नहीं होने से उनके अंतिम संस्कार में काफी परेशानी आई। बारिश नहीं हुई तो कुछ युवाओं ने अस्थाई मुक्तिधाम बनाया। चार लकड़ियां गाड़कर ऊपर लोहे की चद्दर रखी, इसके बाद अंतिम संस्कार किया।जिला पंचायत सीईओ बीएस जाटव ने बताया कि मरघट साला के लिए राशि स्वीकृत कर दी गई थी। जिस भूमि पर मरघट बनाई जानी है, उस भूमि पर लोगों ने कब्जा कर लिया है। जल्द ही काम शुरू किया जाएगा।खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link
Views Today: 2
Total Views: 70