खंडवा में 2021 की आखिरी नाइट: ट्रिपल सवारी, नंबर प्लेट देख चालान काटे; युवक बोला- साहब! देख लो पर्स खाली, फोन पे से ले लो

खंडवा में 2021 की आखिरी नाइट: ट्रिपल सवारी, नंबर प्लेट देख चालान काटे; युवक बोला- साहब! देख लो पर्स खाली, फोन पे से ले लो

[ad_1]


Hindi NewsLocalMpKhandwaTriple Ride, Deduct The Challan By Looking At The Number Plate; The Young Man Said Sir! Look The Purse Is Empty, Take It From The Phoneखंडवा5 घंटे पहलेसाल 2021 की आखिरी रात को सड़क, चौराहों पर जश्न मनाने वालों पर खंडवा पुलिस सख्त दिखाई थी। कलेक्टर-एसपी अलग-अलग वाहन से शहर में भ्रमण पर निकले। जगह-जगह तैनात पुलिस जवानों ने नंबर प्लेट, ट्रिपल सवारी देखकर भी चालान काटे।इधर, केवलराम चौराहे पर कोतवाली पुलिस ने बाइक पर मोबाइल से बात करते हुए एक मजदूर युवक को रोक लिया। युवक ने पुलिस के हाथ जोड़कर कहा कि, मैं गरीब आदमी हूं। पुलिस ने कानून की दुहाई देकर मुंह फेर लिया और सख्ती दिखाते हुए बाइक छिन ली। घबराएं युवक ने पर्स निकाला और दिखाया कि साहब पैसे ही नहीं है। आप कहो तो फोन पे कर दूं।सब इंस्पेक्टर ने नगद पैसे लाने को कहा, तब वह एक दुकान पर गया और नगद लेकर आया। चालान कटवाकर बाइक ले गया।शहर पुलिस ने केवल राम चौराहे के अलावा मानसिंह मिल तिराहा, शिवाजी चौक, आनंद नगर, पदमनगर, इंदिरा चौक, रामनगर क्षेत्र में भी चेकिंग पाइंट बनाएं। नाईट कर्फ्यू के पूर्व ही सड़कों पर सन्नाटा छा गया। कर्फ्यू शुरू होते ही होटल, दुकानों को बंद कराया। शराब के नशे में वाहन चलाने वालों के ड्रिंक एंड ड्राय के प्रकरण भी बनाएं। एसपी विवेकसिंह के मुताबिक, न्यू ईयर के दिन ओर ज्यादा सख्ती बरती जाएगी।खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Views Today: 2

Total Views: 84

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!