चिकित्सा व्यवस्था: माधवनगर अस्पताल में डेडिकेटेड पीडियाट्रिक केयर यूनिट व 12 बेड का एचडीयू-आईसीयू यूनिट बनेगी

चिकित्सा व्यवस्था: माधवनगर अस्पताल में डेडिकेटेड पीडियाट्रिक केयर यूनिट व 12 बेड का एचडीयू-आईसीयू यूनिट बनेगी

[ad_1]


उज्जैन5 मिनट पहलेकॉपी लिंकमार्च-2022 तक कार्य पूरा होगा, उसके बाद बच्चों को चिकित्सा सुविधा मिलने लगेगीजिले में बढ़ती बीमारियों के प्रकोप को देखते हुए अब उज्जैन की स्वास्थ्य सेवाओं में इजाफा किया जा रहा है। जिसके तहत अस्पतालों में पीडियाट्रिक केयर यूनिट, एचडीयू व आईसीयू यूनिट बनाई जाएगी, जो कि तीन माह में बनकर तैयार होगी। जिसमें बच्चों को भर्ती रखकर इलाज दिया जा सकेगा।12 बेड की हाई डिपेंडेंसी यूनिट व गहन चिकित्सा इकाई के बनने से माधवनगर अस्पताल में भी बच्चों को इलाज की सुविधा मिल सकेगी। जिससे चरक अस्पताल का लोड भी कम होगा। निर्माण कार्यों और विस्तारीकरण के लिए लोक निर्माण विभाग पीडब्ल्यूडी ने टेंडर जारी किए हैं। जिसमें ठेका कंपनियों को 7 जनवरी तक टेंडर डालना होगा।टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद अस्पतालों में निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। मार्च-2022 तक कार्य पूरा करने का टारगेट रखा है। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने बताया सिविल अस्पताल माधवनगर, बड़नगर व खाचरौद आदि में आठ कार्य करवाए जाना है। इसके लिए राशि स्वीकृत हो गई है और टेंडर भी जारी कर दिए हैं। जिसमें सिविल अस्पताल माधवनगर में पीआईसीयू के लिए अतिरिक्त वार्ड का निर्माण किया जाएगा। यह कार्य 150.45 लाख रुपए से किया जाएगा।खाचरौद और बड़नगर के अस्पतालों में भी बनेगी यूनिटशासकीय माधवनगर अस्पताल में ही डेडिकेटेड पीडियाट्रिक केयर यूनिट बनाई जाएगी। जिसमें बच्चों को भर्ती रखकर इलाज दिया जा सकेगा। इस पर करीब 71.78 लाख रुपए खर्च होंगे। माधवनगर अस्पताल में 12 बेड की एचडीयू-आईसीयू यूनिट भी बनाई जाएगी। इसके अलावा बड़नगर के सिविल अस्पताल में भी पीआईसीयू तथा डेडिकेटेड पीडियाट्रिक केयर यूनिट का निर्माण किया जाएगा। खाचरौद सिविल अस्पताल में भी पीआईसीयू व 12 बेड का एचडीयू-आईसीयू यूनिट बनाई जाएगी।खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Views Today: 2

Total Views: 50

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!