[ad_1]
Hindi NewsLocalMpRewaWoman Scorched In Fire While Cooking Food In Sidhi, Rewa Referred In Critical Condition, Deathरीवा5 घंटे पहलेकॉपी लिंकअमिलिया थाना अंतर्गत कोरौली गांव का मामलारीवा शहर के संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में उपचार के दौरान सीधी जिले की एक महिला की मौत हो गई है। पुलिस के मुताबिक खाना बनाते समय साड़ी अचानक से आग की चपेट में आ गई थी। जिसको परिजनों की मदद से सीधी जिला अस्पताल में दाखिल कराया था। लेकिन गंभीर हालत में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद रीवा के SGMH रेफर कर दिया था।चिकित्सकों ने बताया कि आकस्मिक चिकित्सा विभाग पहुंची महिला को शुरूआत में मेडिसिन वार्ड में भर्ती किया था। बाद में ड्यूटी डॉक्टरों ने वर्न यूनिट में भर्ती कर उपचार शुरू किया। लेकिन रविवार की सुबह मौत हो गई। चौकी पुलिस ने शव को पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। इधर थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है।मिट्टी के चूल्हे से लगी आगमिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की रात रीता चतुर्वेदी पत्नी विमलेश चतुर्वेदी (30) निवासी कोरौली थाना अमिलिया जिला सीधी मिट्टी के चूल्हे में खाना पका रही थी। तभी महिला की साड़ी आग की चपेट में आ गई। शोर-सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने महिला के कपड़ों में लगी आग बुझाई। आग काबू होने के बाद घायल महिला को उपचार के लिए सीधी लाया गया।70 फीसदी से ज्यादा जली थी महिलापरिजनों ने बताया कि गांव से महिला को पहले अमिलिया फिर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। लेकिन 70 फीसदी से ज्यादा जली महिला को गंभीर हालत में रीवा रेफर कर दिया गया। संजय गांधी अस्पताल पहुंची महिला की गंभीर हालत को देखते हुए बर्न यूनिट में भर्ती कर उपचार दिया। लेकिन बुरी तरह से झुलसी महिला ने दम तोड़ दिया है।खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link
Views Today: 2
Total Views: 60