[ad_1]
Hindi NewsLocalMpSagarIn Old Enmity, The Miscreant Cut The Nose Of The Youth With A Cutter, Seriously Injured, The Accused Arrestedसागर3 घंटे पहलेकॉपी लिंकअस्पताल में लोगों को समझाइश देते पुलिस अधिकारी।सागर के खेल परिसर के बाजू वाले मैदान में लगे मेले में रविवार रात पुरानी रंजिश को लेकर बदमाश ने युवक पर कटर से हमला कर दिया। कटर लगने से युवक की नाक कटी है। घटना देख मेला परिसर में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया। वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इधर, घटनाक्रम की सूचना मिलते ही घायल के परिवार वाले और परिचितों की बीएमसी में भीड़ जमा हो गई। स्थिति तनावपूर्ण देख भारी पुलिस बल अस्पताल परिसर में तैनात किया गया। एडिशनल एसपी विक्रम सिंह कुशवाहा मौके पर पहुंचे और लोगों का समझाइश दी। देर रात तक अस्पताल में लोगों की भीड़ रही।सूचना के अनुसार शुक्रवारी निवासी नदीम और अमन रैकवार उर्फ मोगली के बीच पुराना विवाद चल रहा था। रविवार रात करीब 9 बजे मेले में नदीम अपने साथियों के साथ था। तभी मोगली वहां मिला और पुराने विवाद को लेकर झगड़ा करने लगा। इसी दौरान मोगली ने जेब से कटर निकाला और नदीम पर हमला कर दिया। हमले में कटर नदीम की नाक पर लगा। जिससे वह गंभीर घायल हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही कैंट सहित अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल नदीम को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गई।प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को दबोचावारदात सामने आने के बाद अस्पताल में घायल पक्ष के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर परिसर में पुलिस बल तैनात किया गया। मामले में पुलिस ने स्थितियों को देखते हुए शुक्रवारी टौरी क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया है।कैंट थाना प्रभारी गौरव तिवारी ने बताया कि आरोपी अमन रैकवार उर्फ मोगली को कैंट डाकघर रोड से हिरासत में ले लिया है। पीडि़त पक्ष की शिकायत पर मोगली के खिलाफ हत्या का प्रयास समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link
Views Today: 2
Total Views: 76