राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ने सुने मामले...: ग्वालियर की महिला सब इंस्पेक्टर ने की शिकायत, उसे चीट करने वाला यूपी में DSP है, नहीं हो रही सुनवाई

राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ने सुने मामले…: ग्वालियर की महिला सब इंस्पेक्टर ने की शिकायत, उसे चीट करने वाला यूपी में DSP है, नहीं हो रही सुनवाई

[ad_1]


Hindi NewsLocalMpGwaliorGwalior’s Female Sub inspector Complains, The One Who Cheated Her Is DSP In UP, Hearing Is Not Happeningग्वालियर2 घंटे पहलेकॉपी लिंकपुलिस अधीक्षक सभागार में सुनव�- पुलिस कन्ट्रोल रूम में हुई महिला जनसुनवाई, 55 मामले में सुने गएग्वालियर में सोमवार को राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य श्यामला एस कुंदर ने महिलाओं से जुड़े विशेष मामलों को सुना है। यह महिला जनसुनवाई पुलिस कन्ट्रोल रूम सभागार में हुई है। इसमें 55 मामलों को सुुना गया है। सुनवाई में ग्वालियर की एक महिला सब इंस्पेक्टर ने UP के एक DSP पर उसे चीट करने के मामले में सुनवाई नहीं होने की बात कही है। महिला पुलिसकर्मी का कहना है कि DSP ने उसका शारीरिक और मानसिक शोषण किया है। यूपी में मामला भी दर्ज है, लेकिन DSP के प्रभाव के चलते कार्रवाई नहीं की जा रही है। महिला आयोग की सदस्य ने महिला सब इंस्पेक्टर की शिकायत को सुनने के बाद मदद का आश्वासन दिया है। ग्वालियर में सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में महिला जनसुनवाई का आयोजन किया गया था। यह जनसुनवाई कोई सामान्य जनसुनवाई नहीं बल्कि राष्ट्रीय महिला आयोग, पुलिस अथॉरिटी और डिस्ट्रिक लीगल सर्विस अथॉरिटी के संयुक्त तत्वाधान में की गई थी। इस खास जनसुनवाई में महिलाओं से जुड़े हुए 55 प्रकरण सुनवाई में लिए गए। सुनवाई के दौरान राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य श्यामला एस कुंदर मौजूद रही। इस दौरान सबसे ज्यादा मामले घरेलू हिंसा से जुड़े हुए सामने आए हैं। साथ ही कुछ मामले आपसी समझ ना होने के चलते भी रिश्तों में खटास के सामने आए हैं। सुनवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुरुष भी पहुंचे थे, जिन्होंने महिलाओं के द्वारा झूठे आरोप के जरिये परेशना किये जाने की बात कही। आयोग की सदस्य श्यामला एस कुंदर के अनुसार मौके पर मामलों को सुनने के बाद 90 से अधिक प्रकरणों में एक्शन टेकन रिपोर्ट मांगी गई है। वहीं पति-पत्नी के आपसी विवाद को भी हल कराया गया है। उन्होंने यह भी स्वीकार किया है कि कोरोना के बाद घरेलू हिंसा के मामलों में काफी वृद्धि हुई है, यही वजह है कि राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा देश भर में महिलाओं के लिए यह स्पेशल जनसुनवाई का आयोजन किया गया है। मध्यप्रदेश में भोपाल के बाद ग्वालियर में सबसे ज्यादा महिला उत्पीड़न के मामले सामने आए हैं। हालांकि उनके द्वारा मीडिया के जरिए महिलाओं से अपील भी की गई है कि वह कानून के द्वारा प्रदान किए गए अधिकारों का समय पर और सही उपयोग करें उसका दुरुपयोग करने से बचना चाहिए क्योंकि ऐसी स्थिति में उनके परिवार के टूटने के ज्यादा हालात बन जाते है।खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Views Today: 2

Total Views: 54

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!