88वीं बिलियर्ड्स व स्नूकर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप: सेज यूनिवर्सिटी भोपाल कर रही मेजबानी, खेल मंत्री ने किया उद्घाटन

88वीं बिलियर्ड्स व स्नूकर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप: सेज यूनिवर्सिटी भोपाल कर रही मेजबानी, खेल मंत्री ने किया उद्घाटन

[ad_1]


Hindi NewsLocalMpBhopalSage University Bhopal Is Hosting The 88th Billiards And Snooker National Championship, Inaugurated By The Sports Ministerभोपाल3 घंटे पहलेकॉपी लिंक88वीं सेज बिलियर्ड्स व स्नूकर नेशनल्स 2021 का सेज यूनिवर्सिटी भोपाल की मेजबानी में आज आगाज हुआ।बिलियर्ड्स व स्नूकर देश के युवाओं में काफी लोकप्रिय हो रहा है। खेल विभाग व फेडरेशन इस खेल को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। सेज ग्रुप रोजगारपरक एजुकेशन के साथ साथ युवाओं को खेल से जोड़ने के लिए कई आयोजन व प्रतिस्पर्धा का आयोजन करता है। 88वीं सेज बिलियर्ड्स व स्नूकर नेशनल्स 2021 का सेज यूनिवर्सिटी भोपाल की मेजबानी में आज आगाज हुआ।सैंतीस दिन चलने वाले इस टूर्नामेंट का शुभारंभ खेल एवं युवक कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की उपस्थिति में हुआ। उद्घाटन समारोह में बी.एस. एफ.आई के प्रेसिडेंट राजन किनसारा, मध्य प्रदेश खेलकूद विभाग के अध्यक्ष रवि कुमार, एम.पी.बी.एस. ए. के अध्यक्ष, भोलू मेहता, बी.एस. एफ.आई के सचिव सुनील बजाज, बिलियर्ड्स और स्नूकर के राष्ट्रीय कोच अशोक शांडिल्य एवं एम.पी.बी.एस.ए की जॉइंट सेक्रेटरी अश्विनी पुराणिक भी उपस्थित रहे।सेज समूह की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर साक्षी अग्रवाल ने अपने स्वागत भाषण में सेज यूनिवर्सिटी भोपाल को राष्ट्रीय चैंपियनशिप के आयोजन करने पर बहुत खुशी ज़ाहिर की और सेज समूह को भाग्यशाली बताया। सेज यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर जनरल ने कार्यक्रम के समापन पर इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के बाद निकट भविष्य में विश्व चैंपियनशिप के आयोजन के लिए प्रयासरत रहने की घोषणा की।टूर्नामेंट का आयोजन बिलियर्ड्स एंड स्नूकर फेडरेशन ऑफ इंडिया (बी.एस.एफ.आई) करा रहा है , मध्य प्रदेश से एमपी बिलियर्ड्स व स्नूकर एसोसिएशन व खेल एवं युवा कल्याण विभाग, मध्य प्रदेश शासन इस आयोजन में सहयोगी है। यह टूर्नामेंट 24 नवंबर 2021 से शुरू होकर 29 दिसंबर 2021 तक चलेगा। टूर्नामेंट में 1000 से अधिक राष्ट्रीय और राज्य के खिलाड़ी 18 ख़िताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।इस टूर्नामेंट का शुभारंभ खेल एवं युवक कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने किया।करीब-करीब 50 मैच खेले गए जिसमे कई उल्लेखनीय मैच शामिल थे जैसे की उत्तर प्रदेश के चैंपियन विश्वजीत मोहन ने सुन्दर शैली में खेलते हुए पुदुचेरी के साषी कुमार को बेस्ट ऑफ़ सेवन फ्रेम्स के मैच में चार सीधे फ्रेमों में पराजित कर दिया, स्कोर 54 -01 , 49 -12 , 59 -08 , एवं 56 – 05 अंक रहा।उत्तरप्रदेश राज्य के ही वरिष्ठ खिलाडी कानकन शमसी ने गुजरात के जानेमाने खिलाडी मोहसीन अछावा को हरा दिया , स्कोर था 39 -22 35-09, 13-28, 44-05, एवं 42 -15 अंक कानकन के पक्ष में. तेलंगाना के उभरते हुए खिलाडी ने महाराष्ट्र के युवा खिलाडी स्पर्श फेरवानी को 75-06,66-00,41-12,00-61 एवं 23-11 अंको से हरा कर अगले चक्र में प्रवेश किया।अविनाश ने दूसरे फ्रेम में 66 अंको का एक बहुत ही उमदा ब्रेक मारा। स्पर्श ने हालांकि चौथे फ्रेम में 48 अंको का ब्रेक मारकर जवाब दिया परन्तु पांचवे फ्रेम में जिस समय अविनाश 3 -1 फ्रेमों से आगे थे, फ्रेम का कब्जा कर मैच जीत लिया। मध्य प्रदेश के युवा खिलाडी सत्यम शिवहरे ने बहुत ही संघर्ष पूर्ण मुकाबले में जो की सातो फ्रेम के अंत तक चला। बंगाल के आमिर हुसैन को हराते हुए विजय प्राप्त की। फ्रेम स्कोर सत्यम के पक्ष में 37-25, 37-00, 29-27, 18-38, 32-57, 13-56, एवं 42-24 रहा।रेलवे के वरिष्ठ खिलाडी रफत हबीब ने मध्यप्रदेश के ऋत्विज कासलीवाल को एक तरफा मुकाबले में 51-05,31-19,50-19, एवं 41-07 से हराते हुए अगले चक्र में प्रवेश किया। बंगाल के गेरार्ड डॉन्स ने उपस्थित दर्शको में एक खलबली मचा दी जब उन्होंने राष्ट्र के उभरते हुए हरियाणा के खिलाडी दिग्विजय कड़िया को छे फ्रेमों तक चले हुए मैच में पछाड़ दिया , विजेता के पक्ष में 27 -46 , 36 -10 ,25 -44 ,42 -06 , 58 -30 एवं 47 -08 अंक रहा।रेलवेज के एक अन्य खिलाडी पीटर पॉल दिल्ली के प्रखर को 43-02,19-41,17-35, 56-01, 36-10, एवं 35-12 अंको से हरा कर दूसरे चक्र में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया। रेलवे के ही एक और युवा खिलाडी मनदीप सिंह ने हरिराजमणि को 44-36, 45-00, 50-25, 01-43, एवं 45-01 अंको से हारते हुए दूसरे चक्र में अपना स्थान बना लिया।खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Views Today: 2

Total Views: 52

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!