kRH में बच्चे की मौत पर हंगामा: अभद्रता करने वाले अटेंडेंट को बंधक बनाकर पीटा, डॉक्टरों ने 3 घंटे तक पिता को शव के लिए तरसाया

kRH में बच्चे की मौत पर हंगामा: अभद्रता करने वाले अटेंडेंट को बंधक बनाकर पीटा, डॉक्टरों ने 3 घंटे तक पिता को शव के लिए तरसाया

[ad_1]


Hindi NewsLocalMpGwaliorThe Indecent Attendant Was Beaten Hostage, The Doctors Made The Father Crave The Dead Body For 3 Hoursग्वालियर2 घंटे पहलेकॉपी लिंकअस्पताल में पूरे मामले की जांच करती पुलिस।ग्वालियर के KRH के PICU में भर्ती बच्चे की मौत को लेकर मंगलवार शाम को हंगामा खड़ा हो गया। अटेंडेंट का डॉक्टर से विवाद हो गया। मृत बच्चे के रिश्तेदार ने ड्यूटी डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उसके साथ धक्का मुक्की कर दी। इसके बाद डाक्टरों ने शव देने से मना कर दिया। पीड़ित पिता हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा और डाक्टरों के पैरों में गिर गया, लेकिन डाक्टर शव देने के लिए तैयार नहीं हुए। जिस युवक ने धक्का मुक्की की थी वह खुद डाक्टरों से माफी मांगने पहुंचा तो उसे एक कमरे में बंद कर पीटा गया। उसके बाद भी बिना शव दिए बच्चे के परिजन को अस्पताल से बाहर खदेड़ दिया। साथ ही पुलिस से शिकायत कर दी। जब यह बात जेएएच प्रबंधन तक पहुंची और वरिष्ठ डॉक्टर बीच मे आए तब बच्चे का शव पीड़ित पिता को मिल सका। यह घटनाक्रम दो से तीन घंटे चलता रहा।यह था मामलालक्ष्मीगंज निवासी नवलकिशोर बाल्मीकि का 3 साल का बेटा डेंगू से पीड़ित था। जिसके चलते उसे कमलाराजा अस्पताल के पीडियाट्रिक ICU में भर्ती करा दिया गया था। उसका इलाज डॉक्टरों ने शुरू किया, तभी दूसरी इमरजेंसी आ गई तो डॉक्टर व स्टाफ दूसरे मरीज को देखने चले गए। इसी बीच बच्चे की हालत और बिगड़ने लगी तो नवलकिशोर के साथ आए उनके रिश्तेदार ने डॉक्टर और नर्स को बुलाया, लेकिन जब तक डॉक्टर व नर्स वहां पहुंचे, बच्चे की मौत हो चुकी थी। इस पर आक्रोशित रिश्तेदार ने जूनियर डॉक्टर से अभद्रता कर दी। बच्चे की मां बेसुध सी हो गई और डॉक्टर के प्रति अभद्र शब्दों का प्रयोग करने लगी। इससे डॉक्टर आक्रोशित हो गए। उन्होंने पुलिस को सूचना देने के साथ ही नवलकिशोर को शव देने से इन्कार कर दिया। नवलकिशोर ने डाक्टरों से हाथ जोड़कर माफी मांगी, लेकिन डॉक्टर इस बात पर अड़ गए कि जिसने धक्का मुक्की की उसे बुलाया जाए। उसके बाद नवलकिशोर अपने रिश्तेदार को लेकर डॉक्टरों के पास पहुंचे तो डॉक्टर उस रिश्तेदार को कमरे में ले गए, जहां उसके साथ मारपीट की और पैर पकड़कर माफी मंगवाई। इतने से भी डॉक्टर का मन नहीं भरा तो उन्होंने नवलकिशोर को अस्पताल के बाहर खदेड़ दिया। पिता बच्चे के शव को लेकर डाक्टरों सामने गिड़गिड़ाता रहा। जेएएच प्रबंधन तक बात पहुंची, उसके बाद बच्चे का शव परिजन के सुपुर्द किया गया।खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Views Today: 2

Total Views: 50

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!