अनोखा तीर, हरदा। विगत दिनों इंदौर के एसेंशिया लग्ज़री होटल में रविन्द्रनाथ टैगोर प्रिंसिपल राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से चयनित ३०० से अधिक प्राचार्य, शिक्षाविद एवं डायरेक्टर शामिल हुए। कार्यक्रम में संस्कार विद्यापीठ हरदा के प्राचार्य श्री पंवार को सम्मानित किया गया। प्राचार्य श्री पंवार ने बताया कि यह पुरस्कार उन्हें विगत ३५ वर्षों से अधिक समय से शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए योगदान के लिए प्रदान किया गया है। कार्यक्रम में राउंड द टेबल डिस्कशन के अंतर्गत ’21वीं सदी में विविधता और समावेशी शिक्षाÓ विषय पर 15 से अधिक प्राचार्यों ने अपने विचार रखे। पंवार ने कहा कि यह पुरस्कार वे अपनी मां स्वर्गीय मंजुला देवी पवार को समर्पित करते हैं।
Views Today: 36
Total Views: 36

