अनोखा तीर, हरदा। मध्यप्रदेश शासन खेल और युवा कल्याण विभाग के निर्देश अनुसार मध्य प्रदेश का ओलम्पिक ‘खेलो एमपी यूथ गेम्सÓ का आयोजन मध्यप्रदेश के प्रत्येक जिले में किया जा रहा है। कलेक्टर सिद्धार्थ जैन की अध्यक्षता में खेलो एमपी यूथ गेम्स के आयोजन के संबंध में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने बताया कि प्रदेश के हर गांव से खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग के निर्देश अनुसार, कबड्डी, खो खो, वॉलीबॉल, बास्केटबाल, फुटबाल, हॉकी, रस्साकसी, पिट्टू, क्रिकेट, एथेलेटिक्स, तैराकी, योग, बैडमिंटन, शतरंज, टेनिस, कुश्ती, मलखम, जूडो, ताइक्वांडो, वाटर स्पोर्ट्स सहित 21 खेलो का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता 4 चरणों ब्लॉक, जिला, संभाग एवं राज्य स्तर पर आयोजित होगी। ब्लॉक एवं जिले पर खिलाड़ियों का चयन कर संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा। सभी खेलो का आयोजन खेल विभाग एवं जिला खेल संघ के समन्वय से किया जाएगा। खेल विभाग के अधिकारी, खेल संघों के पदाधिकारी एवं राष्ट्रीय निर्णायक की चयन समिति द्वारा खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी जिले से संभाग व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे। बैठक में निर्णय लिया गया कि 15 जनवरी को हरदा, खिरकिया एवं टिमरनी में ब्लॉक स्तरीय एवं 17 जनवरी से 19 जनवरी तक जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। बैठक में जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष रामजीवन गोदारा, क्रीड़ा अधिकारी रामनिवास जाट, ब्लॉक समन्वयक सुश्री सलमा खान, सुश्री हीना अली, संदीप जाट, मोनिका मेहता, भूपेंद्र सिंह तोमर, संदीप सौदे, अंकित जोशी, राजेश बिलिया, गिरिजा शंकर राजपुत, दिलीप चौहान, अखिलेश विश्नोई, अजय पुरवइया, ईमरान खान, अनंत यादव, रोहित रहड़वा, राजकुमार चंदेल, मुकेश अग्रवाल, पीसी. पोरते, विनोद यादव सहित सभी खेल संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Views Today: 30
Total Views: 30

