-बुधवार को हरदा, शुक्रवार को टिमरनी व मंगलवार को खिरकिया में लग रहे जैविक हाट
अनोखा तीर, हरदा। जिले के जनप्रतिनिधियों, अधिकारी/कर्मचारी, उपभोक्ता एवं कृषक बंधुओ के लिए जैविक उत्पाद क्रय करने हेतु जैविक हाट बाजार का संचालन म.प्र. शासन एवं कलेक्टर सिद्धार्थ जैन के निर्देशानुसार किया जा रहा है। उप संचालक कृषि जे.एल. कास्दे ने बताया कि जिले के उपभोक्ताओ के दैनिक जीवन में उपयोग आने वाली सामग्री जैसे दाल, चावल, गेहूं, मूंग, चना, हल्दी, हरी सब्जियां, आयल, गुड़ आदि का जैविक उत्पादन करने वाले किसानों के द्वारा विक्रय हेतु विकासखंडो में जैविक हाट बाजार का संचालन किया जा रहा है। उन्होने बताया कि विकासखंड हरदा में नेहरु स्टेडियम गेट नंबर 2 के पास प्रत्येक बुधवार, विकासखंड टिमरनी में कृषि उपज मंडी प्रागंण टिमरनी में प्रत्येक शुक्रवार तथा विकासखंड खिरकिया अंतर्गत वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय, रेलवे स्टेशन के पास प्रत्येक मंगलवार को जैविक हाट बाजार आयोजित किए जा रहे हैं। उप संचालक श्री कास्दे ने जिले के जनप्रतिनिधियों, अधिकारी कर्मचारी, उपभोक्ता एवं कृषक बंधुओं से अनुरोध किया है कि, साप्ताहिक जैविक हाट बाजार से जैविक उत्पाद क्रय कर अपने एवं अपने परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य लाभ को बेहतर बनाये साथ ही जैविक उत्पाद विक्रय करने वाले कृषको को प्रोत्साहित करें।
Views Today: 24
Total Views: 24

