वन मंडल कार्यालय लोकार्पण में प्रोटोकॉल उल्लंघन का आरोप

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

-विधायक दोगने ने की शिकायत
अनोखा तीर, हरदा। वन मंडल हरदा (उत्पादन) के नवनिर्मित कार्यालय भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में शासकीय पत्थर पर पूर्व मंत्री व सांसद प्रतिनिधि कमल पटेल तथा भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा का नाम अंकित किए जाने को लेकर प्रोटोकॉल उल्लंघन का मामला सामने आया है। इस संबंध में विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष, प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश विधानसभा, प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन विभाग, अपर मुख्य सचिव वन विभाग भोपाल, आयुक्त नर्मदापुरम एवं हरदा कलेक्टर को पत्र प्रेषित कर शिकायत की गई है। विधायक द्वारा भेजे गए शिकायती पत्र में उल्लेख किया गया है कि 12 जनवरी 2026, सोमवार को वन विभाग, वन मंडल हरदा (उत्पादन) के नवनिर्मित कार्यालय भवन का लोकार्पण कार्यक्रम वनमंडलाधिकारी द्वारा आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे और यह एक शासकीय कार्यक्रम था। इसके बावजूद शासकीय पत्थर पर पूर्व मंत्री व सांसद प्रतिनिधि कमल पटेल तथा भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा का नाम अंकित किया गया, जो शासन के नियमों के विपरीत है। पत्र में कहा गया है कि शासन के नियमानुसार शासकीय कार्यक्रम के भूमिपूजन या लोकार्पण के पत्थर पर केवल वर्तमान जनप्रतिनिधियों के नाम ही अंकित किए जाने चाहिए। वनमंडलाधिकारी वन मंडल हरदा (उत्पादन) द्वारा किया गया यह कृत्य प्रोटोकॉल का खुला उल्लंघन है तथा उपस्थित जनप्रतिनिधियों के अपमान की श्रेणी में आता है। विधायक ने अपने पत्र के माध्यम से मांग की है कि यह जांच कराई जाए कि शासकीय पत्थर पर पूर्व मंत्री व सांसद प्रतिनिधि कमल पटेल तथा भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा का नाम किस प्रोटोकॉल के अंतर्गत, किसके आदेश पर और क्यों अंकित किया गया। साथ ही दोषी अधिकारियों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति न हो सके।

Views Today: 2

Total Views: 22

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!