अनोखा तीर, हरदा। स्वामी विवेकानंद जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर कोल्हटकर भवन में यूथ स्टोरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगर की पार्षद रानी कनेरे, स्किल ट्रेनर अभिनव राजपूत एवं साहित्यकार मनीष सोनकिया विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्षद रानी कनेरे ने युवाओं को राजनीति में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि देश का भविष्य युवाओं के हाथ में है, इसलिए उन्हें निर्णय प्रक्रिया में आगे आना चाहिए। स्किल ट्रेनर अभिनव राजपूत ने युवाओं को कौशल विकास के महत्व के बारे में बताया और रोजगार से जुड़े विभिन्न अवसरों पर प्रकाश डाला। वहीं साहित्यकार मनीष सोनकिया ने साहित्य की भूमिका पर चर्चा करते हुए युवाओं को पढ़ने-लिखने और विचारशील बनने का संदेश दिया। कार्यक्रम के यूथ स्टोरी सत्र में अर्चना ने अपनी जीवन यात्रा साझा की, सतीश अमोले ने अपने संगीत सफर के अनुभव बताए, जबकि अलख सरन ने अपनी कहानी के साथ-साथ युवाओं के लिए संचालित अपने स्किल सेंटर की जानकारी दी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं की सहभागिता रही और यह आयोजन युवाओं के लिए प्रेरणा एवं मार्गदर्शन का सशक्त मंच साबित हुआ।
Views Today: 24
Total Views: 24

