अनोखा तीर, हरदा। हरदा जिले में आयोजित कमल खेल महोत्सव के अंतर्गत पिट्टू महिला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें शासकीय आदर्श महाविद्यालय हरदा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। क्रीड़ा अधिकारी भारती चंदेल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्राओं ने उत्कृष्ट खेल भावना और टीम वर्क का परिचय दिया। इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य विजय कुमार अग्रवाल, क्रीड़ा अधिकारी भारती चंदेल एवं समस्त स्टाफ ने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं। पिट्टू प्रतियोगिता में प्रेमलता, मंजू, सुनीता, सोनिका, प्रीति, पलक, पूजा, प्रिया एवं शिवानी ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर महाविद्यालय को प्रथम स्थान दिलाया। इस अवसर पर महाविद्यालय से महेंद्र कुमार सिरोही, अंतिम कनेरिया, धर्मेंद्र शाक्य, सोनिका बघेल, सोनाली चौहान, दिनेश ब्राह्मणे, गोविंद सिंह तोमर, माया रावत, आस्था जैन, कृष्ण कुमार सातनकर, सरला मातनकर, अभिलाषा जैन, कविता पुनासे एवं अंजली जिझोतिया उपस्थित रहे।
Views Today: 28
Total Views: 28

