प्रदेश में खिलाड़ियों को उपलब्ध कराई जा रही हर संभव सुविधाएं : केन्द्रीय मंत्री उइके

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

अनोखा तीर, हरदा। पूर्व प्रधान मंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन सुशासन दिवस से हरदा में प्रारम्भ कमल युवा खेल महोत्सव का समापन स्वामी विवेकानन्द के जन्म दिवस के अवसर पर सोमवार को हुआ। इस अवसर पर केन्द्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उइके, जिला पंचायत अध्यक्ष गजेन्द्र शाह, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती राजू कमेड़िया, पूर्व मंत्री कमल पटेल, जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष टिमरनी देवेन्द्र भारद्वाज, पूर्व विधायक टिमरनी संजय शाह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष  दर्शन सिंह गहलोत, नगर पालिका उपाध्यक्ष  अंशुल गोयल जिला ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष  संदीप पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि व खिलाड़ी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में  रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। समापन अवसर पर केन्द्रीय मंत्री  उइके ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री श्री उइके ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेश व केन्द्र सरकार खिलाड़ियों व खेलों के प्रोत्साहन के लिये सराहनीय कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि स्वास्थ्य के लिए खेल बहुत जरूरी हैं। हरदा में यह आयोजन अत्यंत सराहनीय है क्योंकि जिला स्तर पर आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में ओलंपिक नियमों और मापदंडों के अनुसार बच्चों को खेल खिलाए गये है। उन्होने कहा कि प्रदेश में खिलाड़ियों को सरकार हर संभव सुविधा उपलब्ध करा रही है। खेल को केवल खेलने के लिये नहीं बल्कि जीतने की भावना से खेलना चाहिए तभी सफलता मिलेगी। उन्होने कहा कि पिछले वर्षों में देश के बहुत से खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हमारे देश का नाम रौशन किया है। उल्लेखनीय है कि आयोजन में 29 खेलों में लगभग 5 हजार खिलाड़ी शामिल हुए हैं। कमल युवा खेल महोत्सव में हैण्डबॉल, फुटबॉल, व्हालीबॉल, रस्साकसी, टेबल टेनिस, खो खो, बैडमिन्टन, कबड्डी, एथेलेटिकक्स, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर दौड़, लम्बी कूद गोला व भाला, और चकरी फेंक सहित कुल 29 खेलों के मैच आयोजित किए गए।

Views Today: 26

Total Views: 26

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!